Page Loader
UPSC EPFO परीक्षा 2 जुलाई को, नेगेटिव मार्किंग से बचने अपनाएं ये टिप्स
UPSC EPFO परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें? (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC EPFO परीक्षा 2 जुलाई को, नेगेटिव मार्किंग से बचने अपनाएं ये टिप्स

लेखन राशि
Jul 01, 2023
10:46 am

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की EPFO परीक्षा 2 जुलाई को है। 300 अंक की परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 2.5 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर का चुनाव करने पर 0.83 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। नेगेटिव मार्किंग के चलते उम्मीदवारों का अंतिम परिणाम प्रभावित होता है, ऐसे में उम्मीदवारों को बड़ी सावधानी के साथ उत्तरों देना होंगे। आइए जानते हैं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से बचने की उपयोगी टिप्स।

सबसे

पूर्ण रूप से निश्चित सवालों के उत्तर चिन्हित करते जाएं

UPSC EPFO परीक्षा में आपको सवालों के उत्तर OMR शीट पर भरने होंगे। ऐसे में प्रश्नपत्र को पढ़ने के साथ ही उस अनुभाग का पता लगाएं, जिसमें आप सबसे ज्यादा मजबूत हैं और निश्चित सवालों के उत्तर OMR शीट पर भरते जाएं। निश्चित सवालों के उत्तर बाद के लिए बिल्कुल न छोड़ें। गोले भरते समय उत्तर क्रमांक को अच्छी तरह जांच लें। कई उम्मीदवार जल्द बाजी में गलत उत्तर क्रमांक पर गोले भर देते हैं।

अनुमान

अनुमान लगाने से बचें

परीक्षा में बिना जानकारी के अनुमान बिल्कुल न लगाएं। उम्मीदवार उन प्रश्नों को छोड़ दें, जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परीक्षा में कुछ सवाल कठिन आते हैं और ऐसे सवालों को छोड़ देना ही उचित हैं। हालांकि, बहुत से अनिश्चित सवालों को छोड़ना भी उचित नहीं है, इससे अंक प्रभावित होंगे। उम्मीदवार उन सवालों में अनुमान लगा सकते हैं, जिसमें वे 2 विकल्प तक पहुंच गए हैं, इससे उत्तर गलत होने की संभावना कम होगी।

प्रश्न

प्रश्नों को बार-बार पढ़ें

प्रश्नों को एक बार पढ़कर तुरंत उत्तर लगाने की गलती न करें। कई बार कुछ सवाल अप्रत्यक्ष रूप से पूछे जाते हैं और ऐसे सवालों में उम्मीदवार प्रत्यक्ष उत्तर का चुनाव कर बैठते हैं। ऐसे में सरल हो या कठिन, सभी सवालों को 1 से 2 बार पढ़कर देखें और फिर उत्तर का चुनाव करें। अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं पता तो उस प्रश्न को बाद में हल करने के लिए छोड़ दें।

जानकारी

अंतिम समय में उत्तर देने से बचें

परीक्षा शुरू होने के साथ उत्तरों को भरने का क्रम जारी रखें। अंतिम समय केवल पुनरीक्षण के लिए रखें। समय प्रबंधन मजबूत रखेंगे तो अंतिम क्षण में प्रश्नों को जल्दबाजी में हल नहीं करना पड़ेगा और इससे नेगेटिव मार्किंग से बच सकेंगे।

महत्वपूर्ण

महत्वपूर्ण कीवर्ड्स पर ध्यान दें

परीक्षा में पूछे गए हर सवाल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कीवर्ड्स छुपा रहता है। ऐसे में आपको इन कीवर्ड्स पर ध्यान देने की जरूरत है, खास तौर पर नकारात्मक तरीके से पूछे गए सवालों में। अगर ऐसा सवाल पूछा गया है कि इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है, तो 'नहीं' कीवर्ड को पहले रेखांकित कर लें। कई उम्मीदवार 'नहीं' कीवर्ड पर ध्यान नहीं देते और गलत उत्तर का चुनाव कर लेते हैं।