LOADING...
UPSC EPFO: परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं श्रम कानून और अकाउंटिंग के ये टॉपिक
UPSC EPFO के लिए महत्वपूर्ण श्रम कानून (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC EPFO: परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं श्रम कानून और अकाउंटिंग के ये टॉपिक

लेखन राशि
Jun 28, 2023
02:26 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की लिखित परीक्षा के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त की रिक्तियां भरी जानी है। परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को होगा, ऐसे में सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा में सामान्य अध्ययन के विषयों के अलावा श्रम कानून, अकाउंटिंग, गणित, अंग्रेजी के सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं परीक्षा के लिए इन विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक।

श्रम

इन श्रम कानूनों को अच्छी तरह पढ़ें

श्रम कानून EPFO परीक्षा का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाग है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926, फैक्टरी अधिनियम 1948, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948, मातृत्व लाभ अधिनियम 1961, ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम 1972, बोनस भुगतान अधिनियम 1965, कर्मचारी भविष्य निधि और भारतीय औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 को प्रमुखता से पढ़ें। अधिकतर सवाल इन्हीं अधिनियमों से पूछे जाते हैं। अभ्यर्थी इनसे संबंधित प्रमुख नियम, लाभ, सरकारी समझौते आदि की जानकारी कवर करें।

अंग्रेजी

अंग्रेजी के लिए व्याकरण पर ज्यादा ध्यान दें

2017 और 2020 में हुई EPFO परीक्षा में अंग्रेजी से 20-20 सवाल पूछे गए थे। ऐसे में ये विषय काफी महत्वपूर्ण है। अंग्रेजी में अधिकांश सवाल व्याकरण से संबंधित होते हैं, जैसे एरर स्पॉटिंग, सेंटेंस फ्रेमिंग, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव और पेसिव वॉयस आदि। ऐसे में व्याकरण के सिद्धांतों को अच्छी तरह समझें। इसके अलावा उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा पर्यायवाची, विलोम शब्द और मुहावरे पढ़ें। परीक्षा में इनसे संबंधित कई सवाल आते हैं।

Advertisement

अकाउंट

अकाउंटिंग के इन टॉपिकों का रिवीजन करें

अकाउंटिंग भी परीक्षा के मुख्य भागों में से एक है। इसे सामान्य अध्ययन वाले छात्रों के लिए कठिन माना जाता है। अब परीक्षा में कम समय शेष है, ऐसे में उम्मीदवार बुनियादी अकाउंटिंग सिद्धांतों का रिवीजन करें। वेतन अकाउंट, लाभ और हानि अकाउंट, बैलेंस शीट, लेजर, जर्नल, रियल और पर्सनल अकाउंट, पूंजी निवेश, पूंजी खर्चा आदि के बारे में सभी अवधारणाओं को समझें। ट्रायल बैलेंस शीट और अलग-अलग अकाउंट्स में कैसे एंट्री लिखते हैं, इसके बारे में पढ़ें।

Advertisement

करेंट अफेयर्स

गणित के इन टॉपिकों को पढ़ें

पिछले सालों के प्रश्नपत्रों पर नजर डालें तो गणित से 12 से लेकर 15 सवाल पूछे जाते हैं। गणित में प्राथमिक संख्या, पूर्ण संख्या, परिमेय और अपरिमेय संख्याओं से संबंधित सवाल हल करें। लाभ और हानि, आयु अंतर, समय और दूरी, अंतर और अनुपात, घनत्व, गति और दूरी, क्षेत्रफल, प्रतिशत, लंबाई, समय और कार्य से संबंधित सवालों का अभ्यास ज्यादा करें। परीक्षा में किताबों की पेज संख्या ज्ञात करने के सवाल भी पूछे जाते हैं, इन पर ध्यान दें।

जानकारी

कंप्यूटर के इन टॉपिकों को कवर करें

पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो परीक्षा में कंप्यूटर से 10 सवाल तक पूछे जा सकते हैं। ऐसे में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर के अलग-अलग कार्य, वेब ब्राउजर, मेमोरी, कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित अलग-अलग शब्दों के फुल फॉर्म, विभिन्न कार्य प्रणालियों के बारे में पढ़ें।

Advertisement