
SSC ने 1,558 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1,558 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन आज (30 जून) से शुरू हो गए हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 22 जुलाई है। उम्मीदवार 26 से 28 जुलाई तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
आवेदन
कौन कर सकता है आवेदन?
MTS और हवलदार पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
कुल 1,588 पदों में से MTS के 1,198 पद और हवलदार के 360 पद हैं।
कुछ पद अनुसूचित जाति (SC), अनसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु
क्या है आयु सीमा?
MTS और CBN में हवलदार के लिए 18 से 25 साल के युवा और CBIC में हवलदार के लिए 18 से 27 साल के युवा आवेदन कर सकेंगे।
SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल, OBC वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को 13 साल और SC, ST वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 15 साल की छूट मिलेगी।
चयन
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के 2 भाग होंगे। पहले भाग में गणित और रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
दूसरे भाग में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
दोनों भागों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45-45 मिनट का समय मिलेगा।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर अप्लाई टैब पर क्लिक कर MTS हवलदार भर्ती 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा, इमें सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और फॉर्म सब्मिट करें।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।
सभी वर्ग की महिलाओं, SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।