Page Loader
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा 26 जून को, 1 महीने में ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी
SSC CHSL टियर 2 परीक्षा की तैयारी

SSC CHSL टियर 2 परीक्षा 26 जून को, 1 महीने में ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी

लेखन राशि
May 29, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर 1 की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी टियर 2 की परीक्षा में शामिल होंगे। टियर 2 की परीक्षा 26 जून को है। परीक्षा में 1 महीने से कम का समय शेष है, ऐसे में सभी अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित और कंप्यूटर के सवाल आते हैं। अंग्रेजी सबसे स्कोरिंग खंड माना जाता है। आइए जानते हैं इस खंड की तैयारी कैसे करें।

अंग्रेजी

पाठ्यक्रम को समझिए

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय विषय का पाठ्यक्रम और पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन जरूरी है। ये उम्मीदवारों के लिए विषयों का अंदाजा लगाने और उनके अनुसार अपने अध्ययन की योजना बनाने में सहायक होगा। अंग्रेजी के खंड में रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन, पैरा जंबल्स, पर्यायवाची और विलोम शब्द, समानार्थी शब्द, रिक्त स्थान, पैराग्राफ, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव और पेसिव वॉइस, वाक्य सुधार से संबंधित सवाल आते हैं।

शब्दावली

अपनी शब्दावली को बढ़ाइए

अंग्रेजी एक ऐसा विषय है जिसमें आप आसानी से अधिकतम अंक हासिल कर सकते हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शब्दावली को बढ़ाएं, जितना हो सके पढ़ें। अंग्रेजी समाचार पत्र, पत्रिकाएं, अंग्रेजी में लिखे लेख और अंग्रेजी की किताबें पढ़ें। इसे आपका शब्दकोष बढ़ेगा। आपको नए शब्द, उनके अर्थ और उनके उपयोग को समझने में मदद मिलेगी। अपने दैनिक जीवन में अंग्रेजी के नए और कठिन शब्दों का उपयोग करें।

व्याकरण

व्याकरण सुधारें

एक बार जब आप अंग्रेजी के सभी महत्वपूर्ण नियमों को समझ जाते हैं और उन्हें याद कर लेते हैं तो इस भाग को आसानी से हल किया जा सकता है। अंग्रेजी में व्याकरण सबसे ज्यादा जरूरी हिस्सा है। उम्मीदवार व्याकरण पर ध्यान दें। अंग्रेजी की व्याकरण की किताबें पढ़ें। अरिहंत, लूसेंट की इंग्लिश ग्रामर और कम्पोजिशन किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी महत्वपूर्ण नियमों के नोट्स बना लें। सभी टिप्स और ट्रिक्स को बार-बार रिवाइज करें।

कॉम्प्रिहेंसन

रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन पर विशेष फोकस करें

SSC CHSL टियर 2 की परीक्षा में रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस खंड में अच्छे अंक लाने के लिए खुद को अंग्रेजी में सहज बनाएं ताकि आप इन्हें ठीक से पढ़ और समझ सकें। नए शब्दों की सीखने की क्षमता में वृद्धि करें। हमेशा सरल विषयों से पढ़ना शुरू करें, इसके बाद कठिन विषयों की ओर जाएं। नए शब्द और उनके अर्थ का पता लगाएं। अंग्रेजी पढ़ने और समझने की गति बढ़ाएं।

स्त्रोत

भरोसेमंद स्त्रोत से पढ़ें, मॉक टेस्ट हल करें

उम्मीदवार तैयारी के हर दूसरे दिन मॉक टेस्ट हल करें। विषयवार मॉक टेस्ट चुनें और बाद में फुल-लेंथ मॉक टेस्ट हल करें। टॉपिक के अनुसार मॉक टेस्ट लगाने से आप चीजों को जल्दी समझ सकेंगे और अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर सकेंगे। तैयारी के दौरान अलग-अलग स्त्रोत से पढ़ने के बजाय एक ही स्त्रोत पर भरोसा करें। बहुत सारे स्त्रोत आपको भ्रमित करेंगे, इससे पाठ्यक्रम भी समय पर पूरा नहीं होगा और रिवीजन में कठिनाई होगी।