इंजीनियर्स डे: जानिए भारत में IIT संस्थानों का इतिहास और रैंकिंग
आज (15 सितंबर) पूरे देश में इंजीनियर्स डे मनाया जा रहा है। ये दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न से सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को समर्पित है। एम विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेकर लाखों छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) शीर्ष और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान माने जाते हैं। आइए जानते हैं भारत में IIT संस्थानों की स्थापना कब और कैसे हुई।
कैसे हुई IIT संस्थान की शुरुआत?
साल 1946 में वायसराय की कार्यकारी परिषद, स्वास्थ्य और कृषि विभाग के सदस्य सर जोगेंद्र सिंह ने भारत के औद्योगिक विकास के लिए उच्च तकनीकी संस्थानों की स्थापना पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की थी। इस समिति के अध्यक्ष एनआर स्रकार थे। समिति ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की तर्ज पर भारत को 4 अलग-अलग भागों में बांटकर 4 उच्च तकनीकी संस्थानों की स्थापना करने की सिफारिश की थी।
सबसे पहले स्थापित हुआ था IIT खड़गपुर
मई, 1950 में सरकार ने सबसे पहले बंगाल के खड़गपुर में पहला कैंपस खोला। अगस्त, 1951 में IIT खड़गपुर के पहले बैच में 224 नए छात्र और 42 शिक्षक थे। इसके बाद 1958 में IIT बॉम्बे की स्थापना की गई। ये देश का दूसरा IIT संस्थान था। साल 1959 में IIT मद्रास और IIT कानपुर खोले गए। इसके बाद साल 1961 में IIT दिल्ली और साल 1994 में IIT गुवाहाटी की शुरुआत हुई।
175 साल पुराना है IIT रुड़की का इतिहास
IIT रुड़की कॉलेज का इतिहास लगभग 175 साल पुराना है। इसकी स्थापना 1847 में हुई थी, लेकिन 21 सिंतबर, 2001 को इसे IIT का दर्जा मिला था। 1847 से 1947 तक इसे थॉमसन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कहा जाता था। इसी तरह IIT वाराणसी की स्थापना 1919 में हुई थी और IIT धनबाद की स्थापना साल 1926 में लॉर्ड इरविन ने की थी। इन दोनों ही संस्थानों को बाद में IIT का दर्जा दिया गया।
ये हैं सबसे नए IIT
साल 2010 के बाद भारत में 7 IIT संस्थानों की स्थापना हुई है। वर्ष 2012 में IIT वाराणसी, साल 2015 में IIT पलक्कड़, साल 2016 में IIT धनबाद, IIT भिलाई, IIT धारवाड़, IIT जम्मू और IIT गोवा की स्थापना की गई थी।
IIT संस्थानों की NIRF रैंकिंग
इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में IIT मद्रास पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर IIT दिल्ली और तीसरे नंबर पर IIT बॉम्बे है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे दुनिया के शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में शामिल है। NIRF रैंकिंग में चौथे नंबर पर IIT कानपुर, 5वें पर IIT रुड़की, 6वें पर IIT खड़गपुर, 7वें पर IIT गुवाहाटी, 8वें पर IIT हैदराबाद है। इसके बाद IIT इंदौर और IIT धनबाद का नाम शामिल है।
ऐसे मिलता है IIT संस्थानों में प्रवेश
देशभर में IIT संस्थानों में छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इस परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान से 12वीं पास या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। IIT संस्थान से पास छात्रों को नौकरी और अनुसंधान के बेहतर अवसर मिलते हैं। इस कारण परीक्षा में उम्मीदवार भाग लेते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) होता है।