IDBI बैंक में निकली 600 पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस बैंक भर्ती अभियान के तहत पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जोन के विभिन्न राज्यों में स्थिति शाखाओं में 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 सितंबर) से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पद विवरण
600 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर 243 पद अनारक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए 162 पद, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 90 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 45 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 60 पद हैं। कुल 51 पदों पर दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों का आरक्षण मिलेगा। उम्मीदवारों को भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पटना, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर जैसे शहरों में नियुक्ति मिलेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को कंप्यूटर और स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल होना अनिवार्य है। आवेदक का जन्म 31 जुलाई, 1998 से 31 अगस्त, 2003 के बीच होना चाहिए। आयु की गणना 31 अगस्त, 2023 से की जाएगी। SC, ST वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा में 200 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इसमें लॉजिकल रीजनिंग और डाटा इंटरप्रिटेशन से 60 सवाल, अंग्रेजी से 40 सवाल, गणित से 40 सवाल, सामान्य जागरूकता, बैंकिग और अर्थशास्त्र से 60 सवाल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर करियर सेक्शन में दिए गए लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और सभी शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए 10वीं-12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र और फोटो पहचान पत्र आवश्यक है। सामान्य वर्ग/EWS/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।