IIT बॉम्बे कॉलेज के छात्रों को दे रहा है फैलोशिप का मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को एक शानदार फैलोशिप ऑफर कर रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के तहत FOSSEE समर फैलोशिप प्रदान की जाती है। ये फैलोशिप कॉलेज में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और PhD वाले छात्रों के लिए है। योग्य उम्मीदवार इस फैलोशिप के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस फैलोशिप की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
IIT बॉम्बे द्वारा ऑफर की जा रही समर फैलोशिप 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2020 है। इसके साथ ही बता दें कि टास्क जमा करने की अंतिम तिथि 07 मार्च, 2020 है। फैलोशिप का रिजल्ट अप्रैल के मध्य में जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ-साथ स्क्रीनिंग टास्क भी जमा करना होगा।
कैसे होगा चयन?
आधिकारिक वेबसाइट पर फैलोशिप के लिए कुछ टॉपिक दिए गए हैं। उम्मीदवारों को उन टॉपिक्स में से अधिकतम दो टॉपिक्स को चुनकर उनपर प्रस्ताव बनाकर भेजना होगा। इस टास्क के आधार पर ही उम्मीदवारों को फैलोशिप के लिए चुना जाएगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद Details for Registration पर क्लिक करें। अब Click Here पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण भरकर अपना अंकाउंट बनाएं। मांग जा रहे सभी विवरण को एक बार अच्छे से जांच लें। उसके बाद सबमिट करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
इस फैलोशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें। अधिक जानकारी यहां से लें।