QS India University Rankings 2020: IIT बॉम्बे ने हासिल किया पहला स्थान, देखें पूरी लिस्ट
क्वाक्क्वेर्ली साइमंड्स (QS) इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT-B) टॉप पर है। जी हां, QS इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में IIT-B ने पहला स्थान प्राप्त किया है। ऐसा दूसरी बार है जब QS ने भारत में टॉप संस्थानों के लिए अलग रैंकिंग जारी की है। इससे पहले भी IIT-B ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया था। आइए जानें पूरी खबर।
टॉप-10 में शामिल हैं ये अन्य IITs
IIT-B के साथ-साथ छह अन्य IITs को इस लिस्ट में टॉप-10 में जगह मिली है। इसमें तीसरे स्थान पर IIT दिल्ली, चौथे पर IIT मद्रास, 5वें पर IIT खड़गपुर, 6वें पर IIT कानपुर, 9वें पर IIT रुड़की और 10वें स्थान पर IIT गुवाहाटी है।
दूसरे नंबर पर है ये संस्थान
इसके साथ ही दूसरे नंबर पर भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर, 8वें नंबर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय और 7वें नंबर पर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) है। अगर हम पिछले साल से तुलना करें, तो इस साल IIT-D ने एक रैंक ज्यादा प्राप्त की है। वहीं IIT मद्रास इस वर्ष QS इंडिया रैंकिंग लिस्ट में एक रैंक नीचे आ गया है। इसी तरह दिल्ली विश्वविद्यालय एक स्थान ऊपर आया है। जबकि हैदराबाद विश्वविद्यालय को पिछली बार से एक स्थान नीचे हासिल हुआ है।
इन मानकों के आधार पर तैयारी की गई लिस्ट
ब्रिटिश उच्च शिक्षा विश्लेषकों ने आठ मानकों के आधार पर भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान दिया है। QS ने इस लिस्ट को तैयार करने के लिए आठ पैरामीटर एकेडमी रेप्युटेशन (30%), एम्प्लॉयर रेप्युटेशन (20%), फैकल्टी स्टूडेंट अनुपात (20%), PHD के साथ कर्मचारी (10%), पेपर प्रति फैकल्टी (10%), उद्धरण प्रति पेपर (5) %), अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी (2.5%) और अंतर्राष्ट्रीय छात्र (2.5%) शामिल किए थे।