
UPSC ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का शेड्यूल किया जारी
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) (प्रारंभिक), 2023 की तारीख घोषित कर दी है।
आयोग ने इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू की थी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर थी।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोजन
19 फरवरी को होगा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन
UPSC की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को किया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?
ESE प्रारंभिक परीक्षा में दो वैक्लपिक प्रकार के पेपर होते हैं।
इस परीक्षा में पहला पेपर प्रत्येक छात्र के लिए सामान्य होता है जबकि दूसरा पेपर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार इंजीनियरिंग में से कोई एक होता है। यानी दूसरे पेपर में उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग की जिस ब्रांच से पढ़ाई की है, उसे वह परीक्षा देनी होगी।
इसमें पहला पेपर 200 और दूसरा पेपर 300 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि जो उम्मीदवार ESE प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें 300-300 अंकों के दो लिखित प्रकार के पेपर होते हैं।
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार 200 अंकों का होता है।
अंत में मेरिट लिस्ट तैयार करके उम्मीदवार के नतीजे घोषित कर दिए जाते हैं।
चयन
कितने पदों पर चयन होगा?
UPSC के आधिकारिक नोटिफिकशन के अनुसार, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सेवा के तहत ग्रुप A और B के 327 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें कि इस भर्ती में 11 पद दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
शेड्यूल
परीक्षा का शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?
परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Examination Time Table: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2023' के लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का टाइम टेबल खुल जाएगा।
इसके बाद उम्मीदवार इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करके रख लें।