UPSC के लिए ये राज्य और संस्थान देते हैं निशुल्क कोचिंग, जानें किसे मिलेगा लाभ
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इसे पास करने के लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। भारत में UPSC कोचिंग की फीस लाखों में है। कई अभ्यर्थी वित्तीय बाधाओं के कारण UPSC कोचिंग का खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे बच्चों के लिए अलग-अलग राज्य की सरकारें और संस्थान निशुल्क कोचिंग की सुविधा दे रहे हैं ताकि बच्चे सिविल सेवा में जाने के सपने को पूरा कर सके।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
दिल्ली सरकार ये योजना चलाती है। इसके तहत दिल्ली के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी से संबंधित मेधावी छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इसमें 15,000 सीटें निर्धारित हैं। वार्षिक आय 2 लाख से कम होने पर कोचिंग का पूरा खर्च और 2 से 6 लाख के बीच आय होने पर 75 प्रतिशत खर्च सरकार उठाती है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
अभ्युदय कोचिंग
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' शुरू की है। इसमें आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्रों को UPSC और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इसमें ऑफलाइन कोचिंग के साथ-साथ ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाती है। सरकार ने जिला स्तर पर कोचिंग सेंटर स्थापित किए हैं। लाभ लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
राजस्थान सरकार ये योजना चलाती है। इसके तहत राजस्थान के SC, ST, OBC और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को UPSC, राजस्थान PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। छात्र-छात्रा 1 साल की अवधि के लिए योजना का लाभ ले सकते हैं। जिन परिवारों की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। छात्रों का चयन 10वीं-12वीं के अंकों के आधार पर किया जाता है। लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करें।
गुजरात और तमिलनाडु में निशुल्क कोचिंग
गुजरात सरकार ने सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अहमदाबाद के सहयोग से UPSC उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की। इसका लाभ गुजरात के मूल निवासी छात्र ले सकते हैं। मुफ्त कोचिंग के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा पास करना होगी। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई के अन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सहयोग से सिविल सेवाओं के लिए अखिल भारतीय कोचिंग शुरू की है। इसमें कुल 325 सीट हैं। इसका लाभ राज्य के SC/ST/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलता है।
महाराष्ट्र और झारखंड में निशुल्क कोचिंग
महाराष्ट्र सरकार स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव करियर के माध्यम से छात्रों को निशुल्क कोचिंग देती है। इसमें प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आवेदन के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें। झारखंड सरकार ने भी UPSC उम्मीदवारों के लिए एकीकृत कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें झारखंड के निवासियों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया और IGNOU भी देते हैं मुफ्त कोचिंग
जामिया मिलिया इस्लामिया हर साल 200 छात्रों को हॉस्टल की सुविधा के साथ UPSC की निशुल्क कोचिंग देता है। इसका लाभ अल्पसंख्यक, SC, ST और महिला वर्ग के उम्मीदवार ले सकते हैं। 20 फीसदी छात्रों को 2,000 रुपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप भी मिलती है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक, SC/ST/महिला उम्मीदवारों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा देता है। IGNOU अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को UPSC की मुफ्त कोचिंग देता है। उम्मीदवार इन विश्वविद्यालयों की बेवसाइट से आवेदन कर सकते हैं।