भारतीय सेना में टेक्निकल पदों के लिए भर्ती आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन
भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल कोर्स के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 62वां SSC टेक पुरूष कोर्स और 33वां SSC टेक महिला कोर्स के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके तहत कुल 194 रिक्तियों को भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (20 जून) से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
194 पदों में से 174 पद पुरुषों के लिए और 19 पद महिलाओं के लिए हैं। संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त युवा या अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले युवा आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, जिन उम्मीदवारों की अंतिम वर्ष की परीक्षा 1 अप्रैल, 2024 के बाद होंगी, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे। अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों को ट्रेनिंग शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर सभी सेमेस्टर की अंकसूची और डिग्री जमा करानी होगी।
क्या है आयु सीमा?
आवेदन के लिए महिला और पुरूष उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। इसके अनुसार, 2 अप्रैल 1997 से 1 अप्रैल 2004 के बीच जन्मे युवा ही आवेदन के पात्र होंगे। सेना में अपनी जान गंवाने वाले कर्मियों की विधवा पत्नियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल रहेगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि 12वीं की अंकसूची में उल्लेखित आयु ही मान्य होगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां ऑफिसर एंट्री एप्लीकेशन/लॉग इन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन के लिए 12वीं की अंकसूची, इंजीनियरिंग की डिग्री, सेमेस्टर की अंकसूची, परीक्षा कंट्रोलर द्वारा जारी सर्टिफिकेट, इंजीनियरिंग डिग्री का परिणाम जारी होने को लेकर प्रधानाचार्य का लिखित दस्तावेज जरूरी है। आवेदन के लिए किसी भी तरह की शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री में मिले अंकों के आधार पर कट-ऑफ निर्धारित कर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को सेंटर अलॉट किए जाएंगे और 5 दिवसीय इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ये इंटरव्यू प्रयागराज, भोपाल, बैंगलुरू, जालंधर जैसे केंद्रों पर होंगे। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन होगा।