नौकरी के लिए गलती से भी न करें इस वेबसाइट से आवेदन, सरकार ने किया सावधान
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने बच्चों की शिक्षा में सुधार लाने के लिए पिछले साल 4 अगस्त को समग्र शिक्षा अभियान लॉन्च किया था।
अब इसी अभियान से मिलते-जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिए नौकरी के नाम पर आवेदकों को ठगने की कोशिश की जा रही है।
केंद्र सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस फेक वेबसाइट के बारे में लोगों को जानकारी दी है।
ट्वीट
PIB ने क्या कहा?
ट्वीट करते हुए PIB ने बताया कि www.samagrashiksha.org नाम की एक फर्जी वेबसाइट समग्र शिक्षा अभियान के नाम पर नौकरी दिलाने का झूठा दावा कर रही है और इसका भारत सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है।
ट्वीट में कहा गया है कि उपभोक्ता सही जानकारी के लिए समग्र शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट www.samagra.education.gov.in पर जा सकते हैं।
PIB ने इस फर्जी वेबसाइट की एक फोटो भी शेयर की है।
ट्विटर पोस्ट
PIB ने ट्विटर पर साझा की फर्जी वेबसाइट की जानकारी
A #Fake website, 'https://t.co/jkpggN6Inv' posing as the official website of the Samagra Shiksha Abhiyan is claiming to provide jobs for various posts.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 8, 2022
▶️This website is not associated with the Govt. of India
▶️For authentic info, visit: https://t.co/pCjN1ZGIMW pic.twitter.com/f4e9UuUtUR
नौकरी
फर्जी वेबसाइट पर निकाली गईं भर्तियां
इस फर्जी वेबसाइट पर जाने के बाद पता चलता है कि इस पर कई पोस्ट हैं जिनमें अलग-अलग जानकारी दी गई है।
शिक्षक भर्ती से लेकर परीक्षा के उत्तरों तक की जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा कई नौकरियों की भर्ती का दावा भी इस फर्जी वेबसाइट पर किया गया है।
सरकार ने लोगों को इस वेबसाइट से सावधान रहने और इस पर किसी भी तरह की नौकरी के लिए आवेदन नहीं करने की सलाह दी है।
अभियान
समग्र शिक्षा अभियान क्या है?
समग्र शिक्षा अभियान स्कूली शिक्षा के लिए एक एकीकृत योजना है, जिसमें प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 12 तक के शिक्षा संबंधी सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
इसका उद्देश्य समावेशी, न्यायसंगत और सुगम स्कूली शिक्षा प्रदान करना है। इसके जरिए स्कूली शिक्षा के समान अवसर और समान लर्निंग के रिजल्ट को सुधारने का लक्ष्य रखा गया है।
इसमें 'सर्व शिक्षा अभियान' (SSA), 'राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान' (RMSA) और 'शिक्षक शिक्षा' (TE) की तीन योजनाएं समाहित हैं।
फर्जी वेबसाइट्स
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ सालों में फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रॉड की घटनाओं में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है।
आजकल साइबर अपराध करने वाले लोग इस तरह की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को नौकरी के झांसे देते हैं और उनसे पैसे ठगते हैं।
इन फर्जीवाड़ों से बचने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद किसी जानकारी पर ही भरोसा करें।
यह जानने के लिए कि क्या आप सही वेबसाइट पर हैं, सबसे पहले वेबसाइट के URL को ध्यान से देखें।