डाटा साइंस में बनाना चाहते हैं अच्छा करियर तो करें ये ऑनलाइन कोर्स
डाटा साइंस एक लोकप्रिय करियर विकल्प है। समय के साथ-साथ डाटा साइंस का स्कोप बढ़ता जा रहा है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी डाटा साइंस वालों के लिए कई अवसर होते हैं। इन दिनों लॉकडाउन के कारण सभी लोग घर में ही हैं। ऐसे में डाटा साइंस में एक अच्छा करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इस लेख में हम कुछ ऑनलाइन कोर्सेस बताने वाले हैं, जो घर बैठे-बैठे किये जाए सकते हैं।
क्या है डाटा साइंस?
डाटा साइंस के तहत डाटा का अध्ययन और विश्लेषण किया जाता है और उसी के आधार पर भविष्य की योजना बनाई जाती है। वैज्ञानिक तरीकों, प्रक्रियाओं और एल्गोरिदम आदि का उपयोग कर कई डाटा इकट्ठा कर जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया डाटा साइंस कहलाती है।
दो महीने का ये कोर्स करें
हार्वर्डएक्स आपको edX पर आर बेसिक्स ऑनलाइन कोर्स करने का मौका दे रहा है। इसके जरिए आप डाटा साइंस के आर सॉफ्टवेयर पर अच्छी पकड़ बना पाएंगे। यह कोर्स विश्लेषण करने और डाटा को समझने में आपकी मदद करेगा। अगर आप बेसिक आर सिनटेक्स और फाउंडेशन आर प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट आदि सीखना चाहते हैं तो दो महीने का यह कोर्स आपके लिए लाभदायक साबित होगा। कम समय में इस कोर्स से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
EDSS करने से होंगे ये लाभ
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी कोर्सेरा पर फ्री में एग्जीक्यूटिव डाटा साइंस स्पेशलाइजेशन (EDSS) कोर्स कराती है। यह कोर्स डाटा साइंस में करियर बनाने वालों के बीच काफी लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स है। इससे आप डाटा साइंस एंटरप्राइज को लीड करना और एक अच्छी टीम को डेवलप करना आदि सीखेंगे। दो महीने का यह कोर्स उन कोर्सेस में से है, जो आपको डाटा साइंस के क्षेत्र में नई ऊंचाईंयों तक पहुंचा सकता है।
IBM का यह कोर्स है लाभकारी
डाटा साइंस के शुरुआती स्तर के अच्छे प्रोग्रामों में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) का डाटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी आता है। इस छह महीने के कोर्स के माध्यम से आप पायथन एंड एसक्यूएल जैसी स्किल्स सीख सकते हैं। इसमें नौ कोर्स शामिल हैं। इससे डाटा साइंस के क्षेत्र में काम आने वाली नई स्किल्स के साथ-साथ बड़े डाटा को कवर करने की नई तकनीक आदि सीख पाएंगे। IBM का यह प्रोग्राम भी कोर्सेरा पर उपलब्ध है।
कुछ घंटों का यह कोर्स करें
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन एक अलग तरह का मॉडल थिंकिंग कोर्स कराता है। इसमें मॉडल्स की उन भूमिकाओं का पता चलेगा, जिससे आपकी सीखने की क्षमता में सुधार होता है। डाटा साइंस के क्षेत्र में बेहतर निर्णय लेने और अच्छी स्ट्रेटजी तैयार करने के लिए यह टॉप ऑनलाइन कोर्सेस में से एक है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह सिर्फ 45 घंटों का कोर्स है। इस शॉर्ट टर्म कोर्स से आप डाटा साइंस में अच्छा करियर बना सकते हैं।
ये कोर्स भी है काफी उपयोगी
मशीन लर्निंग सीखने के लिए उडासिटी पर उपलब्ध इंट्रोडक्शन ऑफ मशीन लर्निंग कोर्स टॉप कोर्सेस में से है। यह कोर्स डाटा एनालिस्स इंडस्ट्री में नौकरी के कई अच्छे अवसर देता है। इस कोर्स से कोई भी यह सीख सकता है कि विभिन्न कार्यों के लिए डाटा का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है। यह कोर्स पूरे 10 हफ्तों का है। इससे आप मशीन लर्निंग लेंस के जरिए डाटा की जांच करने की पूरी प्रक्रिया भी सीख पाएंगे।