जॉब्स: 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन वालों तक के लिए विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां
असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, ठाणे नगर निगम, ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया और रोहतक की पंडित भागवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मेडिकल के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में अच्छा भविष्य बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। हालांकि, इन सभी भर्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित है। पात्रता को पूरा करने वाले ही इनके योग्य होंगे।
जूनियर इंजीनियर पदों पर चल रही भर्ती
असम के राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट के 101 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अगस्त है। किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
स्टाफ नर्स सहित कई पदों के लिए करें आवेदन
ठाणे नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर और नर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास इस भर्ती के लिए 28 जुलाई तक आवेदन करना का मौका है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS, GNM और नर्सिंग में BSc कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा या फिर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।
BSc के अलावा अन्य योग्यता वाले इस भर्ती के लिए करें आवेदन
ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया ने प्रबंधक, विपणन अधिकारी, कार्यकारी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई तक कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। BPharma, BBA, BSc, MSc, MPharma और MBA (Pharma) कर चुके इस भर्ती के लिए योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु सीमा भी तय है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
नॉन टीचिंग पद पर हो रही भर्तियां
रोहतक की पंडित भागवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों का अंतिम तारीख 5 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और CA उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 18-50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।