IIT में प्रवेश के लिए छात्रों को मिली छूट, नहीं चाहिए होंगे 12वीं में 75% नंबर
इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड पास करने वालों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IITs) में प्रवेश लेने के लिए 12वीं मानदंड में छूट दी जाएगी। IIT में प्रवेश लेने के लिए अब JEE एडवांस्ड पास करने वाले छात्रों के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% स्कोर करना जरूरी नहीं हैं। अब उनका प्रवेश 12वीं में प्राप्त नंबर पर आधारित नहीं होगा। इससे IIT में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों को काफी राहत मिली है।
इस साल कई परीक्षाएं रद्द होने के कारण लिया गया यह फैसला
IITs में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वीं नंबर के मानदंड में छूट देने की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ट्वीट कर दी है। पोखरियाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण कई शिक्षा बोर्डों द्वारा 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षाओं को रद्द करने और स्पेशल स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
प्रवेश के लिए चाहिए होते थे 75 प्रतिशत नंबर
पोखरियाल ने ट्विटर पर कहा कि अभी तक IIT में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को JEE एडवांस्ड पास करना होता था। इसके बाद भी उन छात्रों को ही प्रवेश दिया जाता था, जिनके 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% नंबर होते थे या वह छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होता था। हालांकि, इस साल इस पात्रता मांनदड के अनुसार छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस साल इसे हटा दिया गया है।
12वीं पास ले सकेंगे प्रवेश
एक दूसरे ट्वीट में पोखरियाल ने कहा अब छात्रों को IIT में प्रवेश लेने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना और JEE एडवांस्ड पास करना जरूरी है। अब IIT में प्रवेश के लिए अन्य कोई मानदंड की जरूरत नहीं है।
सितंबर में होगी परीक्षा
इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण JEE एडवांस्ड परीक्षा को टाल दिया गया है। अब परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। इसके पहले परीक्षा 17 मई को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 23 अगस्त को परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे फिर स्थगित कर 27 सितंबर को कराने का फैसला लिया गया। एडवांस्ड JEE का दूसरा फेज है। JEE मेन में पास करने वाले JEE एडवांस्ड दे सकते हैं।