
NIRF Ranking 2020: IIT मद्रास है टॉप पर, इन संस्थानों को भी मिली जगह
क्या है खबर?
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2020 जारी कर दी है। इसमें देश की टॉप यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षा संस्थानों को जगह मिली है।
इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) मद्रास टॉप पर और बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) दूसरे और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
पिछली साल 8 अप्रैल को ही लिस्ट जारी कर दी गई थी। इस बार कोरोना वायरस के कारण इसमें देरी हुई है।
मानक
इन मानकों पर संस्थानों को मिली जगह
इसमें भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न मानकों जैसे टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेस, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज और इन्क्लूसिविटी और पर्सेप्शन के आधार पर रैंक दी गई है।
इसके लिए संस्थानों को 22 अक्टूबर से 14 दिसंबर, 2019 तक डाटा सबमिशन करने के लिए कहा गया था। जिसने ऐसा नहीं किया, उन्हें NIRF रैंकिंग 2020 में जगह नहीं दी गई है।
आगामी शैक्षणिक सत्र में नए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को इससे मदद मिलेगी।
यूनिवर्सिटीज
टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल हैं ये संस्थान
NIRF रैंकिंग 2020 के आधार पर जारी टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में नीचे बताए गए संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है।
बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
अमृता विश्वा विद्यापीठम यूनिवर्सिटी (AVVU)
कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU)
हैदराबाद यूनिवर्सिटी (HU)
कोलकाता यूनिवर्सिटी (CU)
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU)
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)
पूरी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की लिस्ट में ये संस्थान हैं टॉप पर
रैंकिंग के अनुसार टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज ये हैं-
IIT मद्रास
IIT दिल्ली
IIT मुंबई
IIT कानपुर
IIT खड़कपुर
IIT रुड़की
IIT गुवाहाटी
IIT हैदराबाद
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) तिरुचिरापल्ली
IIT इंदौर
वहीं मैनेजमेंट के टॉप 10 में शामिल हैं ये संस्थान-
IIM अहमदाबाद
IIM बेंगलुरू
IIM कोलकता
IIM लखनऊ
IIM खड़कपुर
IIM कोझीकोड
IIM इंदौर
IIT दिल्ली
झारखंड का जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (XLRI)
नई दिल्ली का मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI)
2019
पिछले साल टॉप 10 में थी ये संस्थाएं
पिछले साल की NIRF रैंकिंग में टॉप 10 में बेंगलुरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), हैदराबाद यूनिवर्सिटी (HU), कोलकाता यूनिवर्सिटी (CU), कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU), तमिलनाडू कीअन्ना यूनिवर्सिटी (AU) और अमृता विश्वा विद्यापीठम यूनिवर्सिटी (AVVU), मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन और सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) ने अपनी जगह बनाई थी।
बता दें कि NIRF की शुरूआत 2015 में की गई थी। इस बार इसका 5वां संस्करण है।