NTPC सहित कई जगह निकली भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC), खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन (KVIC), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) और पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली है। इन में से कुछ भर्तियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से और कुछ के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग है। अगर आप भी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NTPC में हों भर्ती
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून है। संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य है। साथ ही किसी भी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 37 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर के पदों पर हो रही भर्ती
खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन (KVIC) ने डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। KVIC भर्ती के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियर, पोस्ट ग्रेजुएट, CA और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। सभी के लिए अलग-अलग आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
क्लर्क सहित अन्य कई पदों के लिए करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और चपरासी आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 26 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। किसी मान्यात प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 18-45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
PPSC में इन पदों पर हो रही भर्ती
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने प्रिंसिपल, हेड मास्टर और ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 22 जून तक बढ़ा दिया गया है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। चयन करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए यहां टैप करें।