ऑनलाइन लर्निंग के लिए आपके बेहद काम आ सकते हैं ये दो स्टडी प्लेटफॉर्म, जानिये सबकुछ
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स ने दुनिया में पढ़ाई के तरीके को एक नया रुप दिया है। अब छात्र घर रहकर भी कई सुविधाओं के साथ पढ़ाई कर सकते हैं। भारत में कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं, जो अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। वेदांतु और टॉपर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में शामिल हैं। ये छात्रों को कई संसाधन देते है ताकि वे घर पर ही अपनी पढ़ाई कर सकें। इन लेख में दोनों के बारे में बताया गया है।
देते हैं अच्छे स्टडी मैटेरियल
देश में ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छे और बड़े प्लेटफार्म्स में वेदांतु और टॉपर का नाम आता है। ये दोनों स्कूली छात्रों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की भी मदद करते हैं। पढ़ाई करने के लिए इन पर कई वीडियो, नोट्स और अच्छा स्टडी मैटेरियल आदि मौजूद है, जिससे छात्रों को बेहतर तरीके से पढ़ाई करने में मदद मिलती है और वो एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
वेदांतु से ऐसे करें पढ़ाई
वेदांतु मुख्य रूप से एक ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफॉर्म है। अच्छे शिक्षकों, स्टडी मैटेरियल और बेहतर तकनीक की मदद से यह छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाता है। वेदांतु पर फ्री लाइव सेशन का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें आप शिक्षकों से बातचीत कर अपने संदेह दूर कर सकते हैं। इसके साथ-साथ इस पर लेक्चर, फ्री स्टडी मैटेरियल, NCERT समाधान, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र, महत्वपूर्ण प्रश्न आदि हैं। इतना ही नहीं यहां से आप तैयारी का विश्लेषण भी कर सकते हैं।
टॉपर देता है ये सुविधाएं
टॉपर एक और ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य छात्रों की शिक्षा को बढ़ावा देना है। यह तैयारी करने के लिए कोर्स, लाइव क्लासेज और शॉर्ट वीडियो क्लासेज, प्रैक्टिस टूल, मॉक टेस्ट, पिछले साल के पेपर, टेस्ट सीरीज, क्रैश कोर्स, विश्लेषण रिपोर्ट आदि की सुविधा देता है। इसके साथ ही छात्र अपने संदेह भी दूर कर सकते हैं। इसकी मदद से JEE मेन, NEET, AIIMS परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए कराते हैं कोर्स
वेदांतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और इंटरनेशनल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड के 6वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए कई कोर्स ऑफर करता है। छात्र विभिन्न विषयों के लिए पूरे साल के कोर्स कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर टॉपर्स भी CBSE, ICSE और अन्य राज्य बोर्डों सहित 15 से अधिक स्कूल बोर्डों के 5वीं-12वीं छात्रों के लिए कई कोर्स ऑफर करता है। साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए स्टडी मैटेरियल और कोर्स उपलब्ध कराता है।