यहां नहीं होगा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन, इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास होंगे छात्र
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी छात्र अपनी स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 10वीं और 12वीं की बचीं हुई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है। अब बाकी क्लासेस के छात्रों की तरह ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा पास किया जाएगा। आइए जानें पूरी खबर।
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मिलेंगे नंबर
बीते बुधवार को एक अधिकारी ने कहा कि COVID-19 के कारण 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षाओं को मार्च में स्थगित कर दिया गया था। पहले बोर्ड ने मई की शुरुआत में ये परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया था, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। जिस वजह से अब बोर्ड ने बचीं हुईं परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। अब छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर इन विषयों में नंबर मिलेंगे।
क्यों होता है इंटरनल असेसमेंट?
इंटरनल असेसमेंट के तहत स्कूल पूरे वर्ष के अनुसार छात्रों को नंबर देता है। इसमें देखा जाता है कि छात्र का स्कूल में प्रदर्शन कैसा रहा, उसकी किस विषय में अधिक रुचि है। इसमें छात्रों के व्यवहार पर भी ध्यान दिया जाता है।
कोई छात्र नहीं होगा फेल
अधिकारी ने बताया कि असेसमेंट में पास नहीं होने वाले छात्रों को न्यूनतम नंबर देकर पास कर दिया जाएगा। बचे हुए विषयों के असेसमेंट में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को बोर्ड के इस फैसले से थोड़ी राहत मिली होगी क्योंकि परीक्षाओं को लेकर कई दिनों से वे दुविधा में थे। वहीं कई छात्र बोर्ड के इस फैसले से खुश नहीं होंगे।
ये छात्र भी होंगे प्रमोट
इससे पहले बोर्ड पहली से लेकर 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में भेजने की घोषणा कर चुका है। इसके साथ ही 9वीं और 11वीं के छात्रों को भी बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा आदि राज्यों के पहली से 8वीं तक के छात्रों को भी बिना परीक्षा के पास किया जाएगा।