लॉकडाउन: छात्रों की मदद के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीवी पर शुरू की लाइव क्लासेज
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने छात्रों के लिए लाइव क्लासेज शुरू की हैं। इस शेड्यूल में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्वयं प्रभा चैनल पर नेशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) का लाइव कार्यक्रम भी शामिल है। लॉकडाउन के कारण सभी छात्रों को घर पर रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। उनकी मदद करने के लिए यह पहल की गई है। इससे पहले भी संगठन ने विभिन्न माध्यमों से छात्रों के लिए क्लासेज लगाई हैं।
7 मई से शुरू हुईं क्लासेज
लाइव प्रोग्राम के माध्यम से पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं। संगठन ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि लाइव प्रोग्राम का आयोजन 07-17 मई के बीच किया जाएगा। इससे पहले भी संगठन ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ऑनलाइन क्लासेज शुरू की थीं, जिसका रिजल्ट ये था कि केवल दो दिनों में सोशल मीडिया पर इसके 90,000 से अधिक व्यू और 40,000 से ज्यादा कमेंट आए थे।
संगठन द्वारा किया गया ट्वीट
बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप
देशभर में लॉकडाउन के कारण दिल्ली क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय ने घर बैठे-बैठे छात्रों को पढ़ाने के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर 9वीं से 12वीं के लिए ऑनलाइन क्लासेज लगाई हैं। KV ने लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज शुरू करने के लिए सभी स्ट्रीम और क्लासेज के शिक्षकों की एक टीम बनाई है। साथ ही सभी छात्रों को व्हाट्सऐप ग्रुप और यूट्यूब के माध्यम से क्लासेज का टाइम टेबल भी भेजा जा रहा है।
इस प्रकार की जा रही छात्रों की मदद
छात्रों को विषय अनुसार पढ़ाने के लिए शिक्षकों ने यूट्यूब चैनल पर एक प्लेलिस्ट भी बनाई है। अलग-अलग सॉफ्टवेयर जैसे पावरपॉइंट, मूवी मेकर और स्क्रीन रिकॉर्डर आदि का उपयोग कर शिक्षकों द्वारा अच्छे-अच्छे वीडियो भी बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं गूगल फॉर्म, MCQ के लिए Kahoot.com और Quizzes.com जैसे विभिन्न ऐप और प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर छात्रों को होमवर्क और असाइनमेंट भी भेजे जा रहे हैं। इससे छात्रों को काफी मदद मिल रही है।
अन्य राज्य के छात्रों की इस प्रकार लग रही ऑनलाइन क्लासेस
उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान व्हाट्सऐप के माध्यम से छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज का आयोजन कर रही है। DD बिहार के माध्यम से छात्रों के लिए आभासी शिक्षण शुरू किया गया है। इसके अलावा दूरदर्शन ओडिया भी 10वीं के छात्रों के लिए क्लासेज लगा रहा है। इन राज्यों के साथ-साथ कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर में भी DD के माध्यम से क्लासेज लगाकर छात्रों को पढ़ाया जा रहा है।