असम: फर्स्ट डिविजन में 12वीं पास करने वाली लगभग 22,000 छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
असम सरकार ने राज्य की उन छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की है, जिन्होंने इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फर्स्ट डिविजन के साथ पास की हैं। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुईं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में फर्स्ट डिविजन से पास होने वाली लगभग 22,000 छात्राओं को स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि यह प्रज्ञान भर्ती स्कीम के तहत किया जाएगा।
प्रति स्कूटी तय की इतनी कीमत
इसके साथ ही सरकार ने छात्राओं को अपनी पसंद की इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने का प्रावधान भी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने प्रति स्कूटी का बजट तय किया है। एक छात्रा 50,000 रुपये से 55,000 रुपये तक तय की कोई भी स्कूटी ले सकती है। शर्मा का कहना है कि स्कूटी बांटने की इस प्रक्रिया को 11 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटें होंगी आरक्षित
इसके अलावा शर्मा ने कहा कि इस स्कीम के तहत कोई भी छात्रा मिलने वाली स्कूटी को तीन साल से पहले नहीं बेच सकती। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में कम से कम 25 प्रतिशत सीटों की भी वृद्धि की जाएगी और ये सभी सीटें राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। सरकार के इस कदम से प्रदेश के छात्रों को आगे बढ़ने और अच्छा भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।
क्यों बढ़ाईं गई सीटें?
कोराना वायरस के कारण इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्पेशल स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। वहीं असम में तय शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं होने के बाद हर साल की तरह रिजल्ट जारी किया गया था। इससे असम के वे छात्र प्रभावित हुए, जो उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कॉलेजों में सीटें बढ़ाने और उन्हें राज्य के छात्रों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है।
कैसा रहा रिजल्ट?
असम 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 25 जून को घोषित कर दिया गया था। इस वर्ष परीक्षाएं में कुल 1,68,367 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 78.28 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं इस साल पुबली डेका और श्रद्धा बोगाहैन ने संयुक्त रुप से 500 में से 481 नंबर हासिल कर टॉप किया है। बता दें कि सभी स्ट्रीम की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 14 मार्च तक किया गया था।