CBSE की कक्षा 10 की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की टली; प्रधानमंत्री की बैठक में हुआ फैसला
क्या है खबर?
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है।
आज इस फैसले का ऐलान करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 10 का परिणाम CBSE के ऑब्जेक्टिव मापदंडों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
बोर्ड 1 जून को दोेबारा स्थिति की समीक्षा करेगा यानि तब तक कक्षा 12 की परीक्षाएं नहीं होंगी।
मांग
केजरीवाल और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने की थी परीक्षाओं को टालने की मांग
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए कई नेताओं ने CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग की थी। इन नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।
इसके अलावा बाल अधिकार संगठनों, कई राज्य सरकारों और बच्चों के अभिभावकों ने भी केंद्र सरकार से महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं को टालने की मांग की थी।
बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्दे पर बुलाई थी अहम बैठक
इन मांगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस मुद्दे पर अहम बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्होंने कहा कि छात्रों की भलाई केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और केंद्र सरकार उनके हितों को ध्यान में रखेगी।
बैठक के बाद ट्वीट करते हुए पोखरियाल ने कहा कि छात्रों को परीक्षाएं शुरू करने से 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा। इसके अलावा ऑब्जेक्टिव मापदंडों से नाखुश 10वीं के छात्रों को परीक्षाओं में बैठने का विकल्प भी दिया जाएगा।
बयान
केजरीवाल ने जताई फैसले पर खुशी
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर परीक्षाओं को टालने और रद्द करने के फैसले पर खुशी जताई है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं खुश हूं कि परीक्षाओं को रद्द/टाल दिया गया है। ये लाखों बच्चों और उनके माता-पिता के लिए एक बड़ी राहत है।'
कार्यक्रम
4 मई से शुरू होनी थीं परीक्षाएं
बता दें कि तय कार्यक्रम के तहत CBSE की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थीं। कक्षा 10 की परीक्षाओं को 7 जून, वहीं 12वीं की परीक्षाओं को चार दिन बाद 11 जून को खत्म होना था।
महामारी की स्थिति को देखते हुए CBSE ने कड़े इंतजाम भी कर लिए थे और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 30-40 प्रतिशत बढ़ा दी थी।
कोरोना का कहर
देश में महामारी के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं और कई राज्यों में मरीजों के इलाज के इंतजाम कम पड़ने लगे हैं।
मंगलवार को देशभर में 1,84,372 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,73,825 हो गई है। इनमें से 1,72,085 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 13,65,704 हो गई है।