बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE ने किया ये बदलाव, अब ऐसे भरी जाएंगी OMR शीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षाओं के लिए ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR) शीट में बदलाव किया है। बोर्ड OMR शीट का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा बदलाव कर रहा है। इस बार परीक्षा समाप्त होने के बाद उसी दिन प्रश्नपत्रों को चेक किया जा रहा है, इसलिए शिक्षकों का अधिक समय बचाने के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं।
OMR शीट में अब छोटे अक्षरों के बजाय कैपिटल लेटर में होंगे विकल्प
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि मूल्यांकनकर्ता प्रश्नों के मूल्यांकन के दौरान छोटे अक्षरों के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं या कंफ्यूज हो जाते हैं और OMR के मूल्यांकन में उन्हें ज्यादा समय लगता है। CBSE ने कहा कि इसलिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि 7 दिसंबर, 2021 से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में OMR विकल्पों को कैपिटल A, B, C, D में चिन्हित किया जाएगा।
निरीक्षकों को सुनिश्चित करना होगा सही तरीके से OMR शीट भरे छात्र
जिला कोआर्डिनेटर ने बताया कि बोर्ड के निर्देश के अनुसार, यदि छात्र परीक्षा में बाक्स में लेटर कैपिटल में नहीं भर रहा है तो कक्ष निरीक्षक को इसे सही करवाना होगा। सहायक अधीक्षकों को उत्तर कैपिटल A, B, C और D में दिए जाने की घोषणा करने का निर्देश भी दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि केन्द्र अधीक्षकों को निर्देशित करता है कि उक्त सूचना जल्द प्रसारित करें।
परीक्षा के दिन ही जांची जा रही OMR शीट
टर्म-1 की परीक्षा में परीक्षा के दिन ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। परीक्षा होने के आधे घंटे बाद CBSE आंसर-की भेजता है जिसके आधार पर कॉपियों का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षक ही करते हैं। मूल्यांकन के बाद उसी दिन अंक चढ़ाकर उत्तर पुस्तिकाओं को भी CBSE को भेजना होता है। CBSE को परीक्षा केंद्रों से भेजे जा रही OMR शीट में 'A' और 'C' को 'D' किए जाने के कई मामले मिले हैं।
परीक्षा के बाद आंसर-की भी जारी कर रहा CBSE
परीक्षा के बाद CBSE आंसर-की जारी कर रहा है जिससे छात्र अपने संभावित नंबरों का अनुमान लगा सकते हैं। बता दें कि CBSE टर्म-1 परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए क्रमशः 11 दिसंबर और 22 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगी।