ISC और ICSE परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कितने छात्रों ने पास की परीक्षा
क्या है खबर?
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE यानी 10वीं और ISC यानी 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था, इसलिए एक विशेष मार्किंग स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।
आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
जानकारी
इतने प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा
इस साल 2,07,902 छात्र ICSE और 88,409 ICS बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। अगर पास प्रतिशत की बात करें तो साल 2020 में ICSE में कुल 99.34% और ICS 96.84% छात्रों ने परीक्षा पास की है।
पुन: मूल्यांकन
नंबर से असंतुष्ट होने पर करें ये
अगर छात्र किसी भी विषय में प्राप्त नंबरों से खुश नहीं है तो वे उसका पुन: मूल्यांकन करा सकता है।
इसके लिए छात्रों को 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। साथ ही प्रति विषय 1,000 रुपये फीस भी देनी होगी।
इसके साथ ही अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को स्पेशल मार्किंग स्कीन के तहत बाद में होने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका भी दिया जा रहा है।
परीक्षाएं
इस साल रद्द की गई परीक्षाएं
CISCE परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च में किया जा रहा था, लेकिन कुछ विषयों के पेपर को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
उसके बाद लंबित परीक्षाओं को जुलाई में कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें रद्द कर दिया गया था।
इसके बाद विशेष मार्किंग स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया।
अऩ्य तरीका
बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं रिजल्ट
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप उसके बिना भी रिजल्ट देख सकते हैं।
इसके लिए आपको ICSE या ISC के बाद स्पेस देकर अपनी UID लिखकर 09248082883 नंबर पर भेजना होगा।
इसके अलावा भी आप डिजिलॉकर ऐप की मदद से भी रिजल्ट देख सकते हैं। वहां से आप अपनी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इस साल CISCE ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।
रिजल्ट
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर मांगे जा रहे विवरण जैसे अपना कोर्स, UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद नीचे दी गई शो रिजल्ट के लिए दी गई बटन पर टैप करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।