
CBSE Board Exam 2020: जारी हुए पासिंग मार्क्स, छात्रों को लाने होंगे इतने नंबर
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है।
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असाइनमेंट के विषयों की लिस्ट जारी कर दी है।
लिस्ट में ये भी दिया है कि किस विषय में कितने नंबर लाने पर छात्र पास हो पाएंगे।
आइए जानें पास होने के लिए आपको लाने होंगे कितने नंबर।
पासिंग नंबर
पास होने के लिए होने चाहिए इतने नंबर
नए सर्कुलर के अनुसार CBSE 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा में भी 33 प्रतिशत नंबर, थ्योरी परीक्षा में ही 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। यानी प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत नंबर होने चाहिए।
वहीं अगर हम 10वीं के छात्रों की बात करें तो छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे।
12वीं के NCC छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए NCC के निदेशालय द्वारा बाहर से एग्जामिनर नियुक्त किया जाएगा।
शेड्यूल
इतने दिन चलेंगी परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 01 जनवरी, 2020 से 7 फरवरी, 2020 के बीच किया जाएगा।
प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन स्कूल में ही किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी एक आंतरिक और एक बाहरी एग्जामिनर होगा।
CBSE से संबंधित सभी स्कूलों को असाइनमेंट पूरे होने के तुरंत बाद बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक पर छात्रों के नंबर अपलोड करने होंगे।
टाइम टेबल
प्री बोर्ड का टाइम टेबल हुआ जारी
इसके साथ ही आपको बता दें कि प्री बोर्ड का टाइम टेबल भी बोर्ड ने जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं की आयोजन 16-30 दिसंबर, 2019 तक किया जाएगा।
प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन बदले हुए परीक्षा पैटर्न के अनुसार किया जाएगा, जिसके कि छात्रों को मेन परीक्षाओं में कोई समस्या न हो।
बता दें कि खबरों के अनुसार दिसंबर में बोर्ड डेटशीट भी जारी कर देगा।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें सर्कुलर
CBSE बोर्ड द्वारा जारी हुआ सर्कुलर प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। पासिंग मार्क्स की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्कुलर यहां से प्राप्त करें।