CBSE 12th Result 2019: दृष्टिहीन छात्र ने दिखाया अपना हुनर, प्राप्त किए 82% नंबर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 02 मई, 2019 को जारी कर दिया था। CBSE 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 नंबर हासिल करके टॉप किया है। बता दें कि हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा के अलावा भी कई छात्रों ने CBSE 12वीं परीक्षा में अपना हुनर दिखाया है। लेकिन इनके बीच में प्रजापति एक ऐसे छात्र हैं, जिनके हुनर को देखकर आप दंग ही रह जाएंगेे। आइए जानें।
दृष्टिहीन है प्रजापति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखों की रोशनी खोने के बाद भी छत्तीसगढ़ के प्रजापति ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82% नंबर हासिल किए हैं। जी हां, दिल्ली में घर से दूर रहकर सभी बाधाओं को पार करेत हुए प्रजापति ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 82% का शानदार स्कोर किया है। प्रजापति को पढ़ाई के लिए अपने मूल गाँव से बाहर जाना पड़ा, क्योंकि स्थानीय स्कूल किसी नेत्रहीन छात्र को सुविधाएं नहीं दे सकते थे।
गांव और छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन
प्रजापति के पिता के अनुसार, प्रजापति ने न केवल उन्हें गौरवान्वित किया है, बल्कि उनके गांव बलरामपुर और छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया है। प्रजापति के पिता ने कहा, "हम बहुत गरीब हैं और परिश्रम करके अपना जीवन चलाते हैं, हमारे पास कोई जमीन नहीं है। मुझे बहुत गर्व है कि मेरे बेटे ने इतना अच्छा किया। मैं उसकी आगे की पढ़ाई के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा।" प्रजापति भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।
जिला कलेक्टर करेंगे मदद
प्रजापति ने पहले हरिद्वार से अपनी 10वीं की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वे दिल्ली आ गए और 12वीं करने के लिए एक सरकारी स्कूल में प्रवेश लिया। प्रजापति के हुनर को देखकर जिला अधिकारी भी दंग रह गए हैं। बलरामपुर के जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा, "हम जो उसे दे सकते हैं, वो देने का प्रयास करेंगे। जिससे वह अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। उन्हें वे सभी सुविधाएँ और मार्गदर्शन मिले, जिनकी उन्हें ज़रूरत है।"