Page Loader
HBSE 12th Result: स्कूल में नहीं थे अध्यापक, फिर भी हरियाणा में किया प्रथम स्थान हासिल

HBSE 12th Result: स्कूल में नहीं थे अध्यापक, फिर भी हरियाणा में किया प्रथम स्थान हासिल

May 16, 2019
01:50 pm

क्या है खबर?

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र हिरयाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल परीक्षा का रिजल्ट पिछली साल की अपेक्षा अच्छा आया है। इस साल परीक्षा में लगभग 74.48 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास किया है। पिछले साल कुल पास प्रतिशत लगभग 63% था। वहीं साइंस स्ट्रीम में मजदूर के बेटे दीपक ने टॉप किया है। आइए दीपक के बारे में जानें।

टॉपर

साइंस स्ट्रीम से दीपक रहे टॉपर

भिवानी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 17 साल के छात्र दीपक कुमार ने हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से राज्य में टॉप किया है। दीपक ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 497 नंबर हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दें कि दीपक के स्कूल में अप्रैल, 2018 से फरवरी, 2019 तक गणित और केमिस्ट्री के टीचर नहीं थे। दीपक के पिता राय सिंह राजमिस्त्री और मां गृहिणी। उनकी पांच बहनें हैं।

पढ़ाई

खुद से की गणित की पढ़ाई

HT से बात करते हुए दीपक ने कहा कि उनके स्कूल में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के शिक्षक नहीं थे, इसलिए वह फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए ट्यूशन लेते थे और गणित का अध्ययन खुद करते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने हर रोज कम से कम 10 घंटे अध्ययन किया है। दीपक की सभी बहनें भी शिक्षित हैं। पैसे की कमी के बाद भी उनके पिता ने सभी को पढ़ाया है।

करियर

भविष्य में बनना चाहते हैं इंजीनियर

दीपर 12वीं टॉप करके के बाद अब अपने भविष्य में इंजीनियर बनकर अपना करियर संवारना चाहते हैं। दीपक ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई निजी स्कूल में की है। उसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल में प्रवेश ले लिया था। परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद उनके घर में काफी खुशी का माहौल है। अपने बेटे की कामयाबी देखकर पिता राय सिंह व मां गुड्डी की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

कॉमर्स और आर्ट्स

कॉमर्स और आर्ट्स में इन्होंने किया टॉप

हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च, 2019 से शुरू हुई थीं और 5 अप्रैल, 2019 को समाप्त हो गई थीं। अगर हम प्राइवेट छात्रों के रिजल्ट को देखें, तो परीक्षा में लगभग 57.61% छात्र पास हुए हैं। हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में लगभग 82.48% लड़कियां और 68.01% लड़के पास हुए हैं। कॉमर्स में पलक सरदाना ने 494 नंबरों से टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में शिव कुमार और शिवानी वत्स ने 494 नंबर से टॉप किया हैं।