GATE 2020: इन टिप्स को अपनाकर सिर्फ तीन महीने में करें तैयारी, आएंगे अच्छे नंबर
इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले उम्मीदवारों के बीच ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) काफी लोकप्रिय है। इससे पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाते है और GATE स्कोर का उपयोग PSUs भर्ती के लिए भी किया जाता है। 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को GATE 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इसको पास करना आसान बात नहीं है। इसके लिए सही तैयारी का होना जरुरी है। आइए जानें कैसे करें तीन महीने में GATE की तैयारी।
सिलेबस पर फोकस करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर फोकस करना चाहिए। उम्मीदवार को परीक्षा में पूछ जाने वाले सभी नए और पुराने टॉपिक्स के बारे में पता होना चाहिए। परीक्षा में सभी प्रश्न सिलेबस से संबंधित होते हैं। आपको बता दें कि कई विषयों में GATE का आयोजन होता है और सभी विषयों के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर दिया जाता है। उम्मीदवार को तैयारी की शुरूआत करने से पहले सिलेेबस को समझना चाहिए।
बेसिक कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद आपको पता चल जाता है कि किस टॉपिक्स से कितने नंबर का पूछा जाएगा। उसके अनुसार आपको ज्यादा नंबर वाले टॉपिक पर अधिक ध्यान देना चाहिए। लेकिन किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए। इसलिए आपको सभी टॉपिक्स के कॉन्सेप्ट पर ध्यान देना चाहिए। कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ होने पर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें
उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को और भी अच्छा बनाने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे आपको ये पता चलता है कि आपने सिलेबस का कितना भाग तैयारी कर लिया है और किस भाग की तैयारी करनी है। इससे आपको प्रश्नों के प्रकार का भी पता चलता है। पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने के साथ-साथ आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इससे आपकी स्पीड भी अच्छी होगी और आपको अपनी कमजोरियों का पता चलेगा।
इन किताबों से करें तैयारी
सही तैयारी के लिए सही किताबों का होना बहुत जरुरी है। इसलिए आपको इस बात पर अधिक ध्यान देना चाहिए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए आप SS रतन की स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल आदि पढ़ सकते हैं। अन्य विषयों के लिए टॉप किताबें यहां से जानें।
इंटरनेट और टेलीग्राम चैनलों से करें तैयारी
आज के समय में छात्रों के पास किताबों के साथ-साथ तैयारी करने के लिए अन्य कई विकल्प होते हैं। छात्र यूट्यूब, ऑनलाइन क्लासेस आदि से भी तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कुछ टेलीग्राम चैनलों और ग्रुप्स में भी शामिल हो सकते हैं। GATE 2020 के लिए कुछ अच्छे टेलीग्राम चैनलों में Notes for Exam, Study Group For All Exam, Civil Engineering GATE, Electronics and Communication Engineering आदि शामिल हैं। अधिक चैनलों के लिए यहां क्लिक करें।