HBSE 12th Result 2019: कॉमर्स स्ट्रीम में टेलर की बेटी ने किया टॉप, जानें पास प्रतिशत
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पिछली साल के नतीजों से इस साल के नतीजे ज्यादा अच्छे आएं हैं। इस साल परीक्षा में लगभग 74.48% छात्र पास हुए हैं। पिछले साल कुल पास प्रतिशत लगभग 63% था। आइए जानें किसने किया टॉप।
लड़कियों ने मारी बाजी
अगर हम प्राइवेट छात्रों के रिजल्ट को देखें, तो परीक्षा में लगभग 57.61% छात्र पास हुए हैं। हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में लगभग 82.48% लड़कियां और 68.01% लड़के पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में लगभग 2 लाख 15 हज़ार छात्र शामिल हुए थे। हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च, 2019 से शुरू हुई थीं और 5 अप्रैल, 2019 को समाप्त हो गई थीं। पिछले साल परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल, 2018 तक आयोजित की गई थीं।
पलक सरदाना ने कॉमर्स में किया टॉप
कॉमर्स में हिसार की पलक सरदाना ने 494 नंबरों से पहला स्थान हासिल किया है। वहीं फतेहाबाद की तम्मना गुप्ता 493 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं और तीसरे स्थान पर भी 491 नंबर के साथ हिसार की ही मोनिका गुप्ता हैं। टॉपर पलक सरदाना के पिता अश्विनी एक टेलर हैं और मां मोनिका ग्राहणी हैं। पलक CA बनना चाहती हैं। पलक रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती हैं। पलक को डांस करना अच्छा लगता है।
बिना ट्यूशन के किया टॉप
पलक का पसंदीदा विषय अकाउंट्स है। पलक ने बिना किसी ट्यूशन के परीक्षा में टॉप किया है। वे स्कूल में पढ़ाई करती थी और फिर उन्होंने घर पर पढ़ाई करके यह स्थान प्राप्त किया है।
साइंस में दीपक आए प्रथम
साइंस में भिवानी के दीपक ने 497 नंबर से टॉप किया है। झज्जर की मुस्कान भारद्वाज 492 नंबर से दूसरे स्थान पर और रेवाड़ी की गिफ्ची 490 नंबर से तीसरे स्थान पर हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में दो छात्रों, पलवल के शिव कुमार और फरीदाबाद की शिवानी वत्स ने 494 नंबर से टॉप किया हैं। वहीं फरीदाबाद की मांसी 492 नंबर से दुसरे स्थान पर और जींद की गीता ने 491 नंबर से तीसरे स्थान पर हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
हरियाणा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। अब होमपेज पर रिजलिट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एख नया पेज खुलकर आएगा, इसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम उम्मीद करेंगे कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
छात्र अपना हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखन के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।