अजीब और अनोखे डिजाइन आइडिया देने पर 78 करोड़ रुपये दे रही है Airbnb
लोकप्रिय वैकेशन रेंटल कंपनी Airbnb इन दिनों कुछ अनोखा कर रही है। कंपनी ने लोगों से अजीब और अनोखे डिजाइन आइडियाज मांगे हैं और इससे जुड़ा विज्ञापन दिखा रही है। 30 सेकेंड के वीडियो ऐड में Airbnb ने OMG! कैटेगरी दिखाई है, जिसके साथ प्लेटफॉर्म सबसे अनोखे डिजाइन वाली लिस्टिंग की खोज कर रहा है। प्लेटफॉर्म पर ढेरों होटल्स की बुकिंग की जा सकती है और अब इनमें से सबसे अनोखी प्रॉपर्टीज की तलाश शुरू की गई है।
प्लेटफॉर्म पर हैं हजारों अनोखी लिस्टिंग्स
साल 2021 में Airbnb पर दुनियाभर की 30,000 से ज्यादा अनोखी लिस्टिंग्स शामिल की गईं, अब भी अनोखे लिविंग स्पेस की मांग बढ़ रही है। कंपनी चाहती है कि ऐसी और प्रॉपर्टीज बनाई जाएं, जो सबसे हटकर और अनोखी हों। Airbnb ने एक करोड़ डॉलर (करीब 78.2 करोड़ रुपये) का OMG! फंड शुरू किया है, जिसके साथ 100 एंट्रीज की मदद की जाएगी। इन्हें डिजाइन आइडिया को सच्चाई में बदलने के लिए एक लाख डॉलर की रकम दी जाएगी।
22 जुलाई तक डिजाइन सबमिट करने का मौका
Airbnb की ओर से सबमिशन शुरू हो गए हैं, जो 22 जुलाई तक चलेंगे। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिजाइन भेजा जा सकता है। इन डिजाइन आइडियाज को मौलिकता, व्यावहारिकता, टिकाऊपन और गेस्ट्स को मिलने वाले अनुभव के आधार पर जज किया जाएगा। जजेस के एक्सपर्ट पैनल में स्टाइल आइकन आइरिस एपफेल, आर्किटेक्ट कोइची तकाडा, Airbnb सुपरहोस्ट क्रिस्टी वुल्फ और Airbnb के VP ऑफ एक्सपीरियंशियल क्रिएटिव प्रोडक्ट ब्रूस वॉगन को शामिल किया गया है।
रकम जीतने वाली एंट्रीज के लिए ये नियम
कंपनी ने साफ किया है कि विजेता चुनी गईं, 100 एंट्रीज को दो नियमों का पालन करना होगा। पहले तो प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद उन्हें नया स्पेस Airbnb के प्लेटफॉर्म पर रेंट करना होगा। इसके अलावा उस प्रॉपर्टी को अगले एक साल के लिए शॉर्ट-टर्म रेंटल प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट नहीं किया जा सकेगा, यानी कि प्रॉपर्टी Airbnb एक्सक्लूसिव रहेगी। प्रोजेक्ट के दौरान कंपनी की ओर से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा।
पहले के मुकाबले बढ़ी होस्ट्स की कमाई
Airbnb ने बताया है कि अमेरिका में इसका औसत होस्ट साल 2021 में औसत 13,800 डॉलर हो गई है। दो साल पहले, साल 2019 के मुकाबले यह बढ़त 85 प्रतिशत की दिखाई गई है। इस दौरान अनोखी और खास दिखने वाली प्रॉपर्टीज की बुकिंग 49 प्रतिशत तक ज्यादा बढ़ी है। पिछले साल कंपनी ने प्लेटफॉर्म के सर्च सेक्शन में बदलाव कर अलग-अलग कैटेगरीज में प्रॉपर्टी खोजने का विकल्प इसीलिए दिया है।
अनोखे और क्रिएटिव आइडिया बने चर्चा का विषय
ढेरों Airbnb होस्ट्स की ओर से प्रॉपर्टी के लिए अनोखे डिजाइन और आइडिया तैयार किए गए हैं, जो चर्चा का विषय बन रहे हैं। इन डिजाइन्स में स्पेसशिप, रेलवे कार, ग्लास बबल और कवर्ड वैगन वगैरह शामिल हैं। सामने आया है कि इस तरह की प्रॉपर्टीज को साइड-बिजनेस के तौर पर भी रेंट किया जा सकता है। जितना अनोखा आइडिया होता है, उतना ही ज्यादा उसमें इंट्रेस्ट लेने वाले भुगतान करने को तैयार होते हैं।