12वीं के बाद भी इवेंट मैनेजमेंट में बना सकते हैं अच्छा करियर, जानें
12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिस में आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक इवेंट मैनेजमेंट भी है। इवेंट मैनेजमेंट में आप आगे की पढ़ाई करके काफी अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में इवेंट मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएं, ये बताएंगे। आइए जानें।
क्या है इवेंट मैनेजमेंट?
इवेंट मैनेजमेंट तेजी से एक आगे बढ़ता हुआ करियर विकल्प है। इसमें लक्षित दर्शकों के लिए एक केंद्रित लक्ष्य के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन, कल्पनाओं को साकार करना, योजना, बजट, फैशन शो, संगीत, सेमिनार, प्रदर्शनियों, शादियों, थीम्ड पार्टियों, प्रोडक्ट लॉन्च आदि शामिल है। किसी कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए किसी को लक्षित दर्शकों की पहचान करने, कार्यक्रम के लिए थीम तय करने, आयोजन के लिए निमंत्रण भेजने आदि के बारे में पता होना चाहिए.
12वीं के बाद करें ये कोर्स
आप 12वीं पास करने के बाद भी इवेंट मैनेजमेंट में अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट में BA, इवेंट मैनेजमेंट में BBA, इवेंट मैनेजमेंट & PR में BBA आदि कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। आप स्नातक के बाद इवेंट मैनेजमेंट में MBA, PGDM, PG डिप्लोमा, मीडिया व मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा आदि कर सकते हैं।
इन स्किल्स का होना है जरुरी
किसी प्रतिष्ठित फर्म या कंपनी में इवेंट मैनेजर बनने के लिए, अच्छे पब्लिक रिलेशन स्किल के साथ-साथ MBA की डिग्री होनी चाहिए। क्रिएटिविटी का होना बहुत आवश्यक है। अगर कोई भीड़ से अलग खड़ा होना चाहता है और खुद के लिए एक नाम बनाना चाहता है, तो आपका क्रिएटिविटी होना और अलग तरह से सोचना बहुक जरुरी है। एकाउंटिंग और लागत आकलन कौशल भी इस क्षेत्र में काफई काम आता है।
ये इवेंट प्लानिंग करियर हैं काफी मांग में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट मैनेजमेंट में इवेंट प्लानर, वेडिंग प्लानर, इवेंट स्पेस या वेन्यू मैनेजर, डोनर और स्पॉन्सरशिप कोऑर्डिनेटर, कैटरिंग सर्विस मैनेजर, इवेंट सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और मार्केटिंग और कम्युनिकेटिंग मेनेजर करियर काफी डिमांड में हैं।
ये टॉप कॉलेज
भारत में कई कॉलेज हैं, जो इवेंट मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन आदि कार्यक्रम प्रदान करते हैं, लेकिन एक अच्छे करियर और भविष्य के लिए एक अच्छ कॉलेज या विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन दिल्ली, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट मुंबई, एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारका, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स मध्य प्रदेश में प्रवेश ले सकतें हैं।