CBSE: 15 दिसंबर से शुरू होगी 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2021-22 सत्र के लिए कक्षा 9 और 11 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर, 2021 से शुरू करेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपना नाम जमा करने वाले छात्रों को ही 2022-23 में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। CBSE नोटिफिकेशन के अनुसार, इन कक्षाओं का रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर, 2021 तक किया जा सकेगा। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ ही रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा।
ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए क्या प्रक्रिया है?
CBSE ने कहा कि उसके संबद्ध स्कूल अपने कक्षा 9 और 11 के छात्रों का पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। बोर्ड ने अपने बयान में उल्लेख किया कि संबद्ध स्कूलों को बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने से पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इन स्कूलों को अपने मान्यता नंबर को यूजर ID के तौर पर उपयोग करने को कहा गया है।
गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा
CBSE ने नोटिफिकेशन में साफ तौर पर कहा है कि किसी भी स्कूल को बाद में घोषित वर्ग और छात्रों की संख्या में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए सभी स्कूलों को सही डाटा अपलोड करने की सलाह दी गई है। आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी दिशानिर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर उपलब्ध हैं। जो स्कूल और छात्र इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, वह इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
केवल रेगुलर छात्रों के लिए हैं ये तारीखें
बता दें कि CBSE ने जो रजिस्ट्रेशन की तिथियां जारी की हैं, वह सिर्फ रेगुलर छात्रों के लिए हैं। प्राइवेट छात्रों के विषय में अभी जानकारी प्रदान नहीं की गई है। 15 दिसंबर से केवल रेगुलर छात्रों को ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।
रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना देना होगा?
भारत में CBSE से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि विदेश में रहने वाले छात्रों को 500 रुपये देने होंगे। बता दें कि बोर्ड की यह रजिस्ट्रेशन विंडो 30 दिसंबर, 2021 को बंद हो जाएगी। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर से 7 जनवरी, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। विलंब शुल्क के रूप में छात्र को 2,000 रूपये देने होंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस)
2020 में CBSE से संबद्ध स्कूलों की संख्या 20,387 थी और कक्षा 10 में कुल 18,85,885 छात्र पंजीकृत थे। इससे पहले 2019 में 19,298 स्कूल CBSE से संबद्ध थे और कक्षा 10 में कुल 17,74,299 छात्र पंजीकृत थे।