बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी, सबसे पहले आएगा इस कक्षा का परिणाम
शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज (22 दिसंबर) बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकेंगे। सभी विषयों के परिणाम एक साथ जारी नहीं किए जाएंगे। क्रमवार तरीके से नतीजे घोषित होंगे। आयोग के मुताबिक, सबसे पहले प्रधानाध्यापक पद का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद 6वीं से 8वीं के 2 विषयों का परिणाम आएगा।
सबसे आखिर में आएगा प्रारंभिक शिक्षकों का परिणाम
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयोग लगभग 80 तरह का परिणाम जारी करेगा। इसमें कक्षा 1 से लकर 12 तक के अलग-अलग विषयों के परिणाम घोषित होंगे। आज कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 2 विषय गणित और विज्ञान का परिणाम आएगा। इसके बाद 11वीं और 12वीं के विभिन्न विषयों के नतीजे आएंगे। 9वीं और 10वीं के शिक्षकों का परिणाम जारी होने के बाद सबसे आखिर में प्रारंभिक स्तर (पहली से लेकर 5वीं) के नतीजे आएंगे।
26 दिसंबर से शुरू होगी कांउसलिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोग 26 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू करेगा। इस दिन वर्ग 6 से लेकर 8 तक के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। 27 दिसंबर को वर्ग 9 से 10 की, 28 दिसंबर को वर्ग 11 से 12 की और 30 दिसंबर को वर्ग 1 से 5 की काउंसलिंग की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को काउंसलिंग की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तीर्ण होने के लिए इतने अंक लाना है जरूरी
लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36.5 फीसदी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक 34 फीसदी है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 32 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों को असफल घोषित किया जाएगा।
1.22 लाख पदों पर होनी है भर्ती
बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के तहत लगभग 1.22 लाख पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 से 15 दिसंबर के बीच किया गया था, इसमें लगभग 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में पास उम्मीदवारों का काउंसलिंग में बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्र, TET, CET या STET का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आवास प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज लेकर जाने होंगे।