
बिहार लोक सेवा आयोग ने टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शहरी विकास और आवास विकास विभाग में असिस्टेंट टॉउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के तहत 100 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 15 मार्च से होगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल निर्धारित की गई है।
भर्ती
किस वर्ग के कितने पदों पर होगी भर्ती?
बता दें कि BPSC की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के कुल 107 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके तहत सामान्य वर्ग की 43 सीटें, आर्थिक रूप कमजोर वर्ग (EWS) की 11 सीटें, अनुसूचित वर्ग (SC) की 17 सीटें, अनुसूचित जनजाति (ST) की एक सीट, अत्यंत पिछ़़ड़ वर्ग (EBC) की 19 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की 13 सीटें और पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए तीन सीटें आरक्षित हैं।
आयु
आवेदन करने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। OBC और EBC के लिए आयु अधिकतम 40 वर्ष, अनारक्षित महिला वर्ग के लिए अधिकतम 40 वर्ष, SC और ST वर्ग के लिए अधिकतम 42 वर्ष है।
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, बिहार के SC, ST उम्मीदवारों को 200 रुपये और अन्य योग्य उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
योग्यता
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और स्पेशलाईजेशन इन अर्बन एण्ड रीजनल स्टडीज (GIS) में बैचलर ऑफ प्लानिंग या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स या मास्टर इन प्लानिंग या मास्टर इन टाउन प्लानिंग या मास्टर इन रीजनल प्लानिंग या मास्टर इन अर्बन प्लानिंग या मास्टर इन सिटी प्लानिंग या मास्टर इन अर्बन प्लानिंग या मास्टर इन सिटी प्लानिंग या मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन
इन पदों पर आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
अब आपको होम पेज पर एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें और अपना आवेदन करें।
इसके बाद स्कैन की गई फोटो और अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें।
आवेदन किए गए पेज केा जांच लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।