Page Loader
हरियाणा में शिक्षक के 7,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा में शिक्षक के 7,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Sep 29, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य में 7,471 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती

किस विषय के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?

मेवात कैडर के पदों की संख्या: हिंदी: 106 पद संस्कृत: 212 पद उर्दू: 100 पद विज्ञान: 234 पद गणित: 93 पद संगीत: 1 पद शारीरिक शिक्षा: 246 पद कला: 260 पद सामाजिक विज्ञान: 83 पद गृह विज्ञान: 6 पद शेष हरियाणा के पदों की संख्या: अंग्रेजी: 1,751 पद गृह विज्ञान: 73 पद संगीत: 10 पद शारीरिक शिक्षा: 821 पद कला: 1,443 पद संस्कृत: 714 पद विज्ञान: 1,297 पद उर्दू: 21 पद

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

TGT भर्ती में शामिल होने के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास होना जरूरी है। बता दें कि हरियाणा में HTET प्रमाण पत्र की वैधता सात साल की है। ऐसे में यह भर्ती 2015 में HTET पास करने वालों के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह भर्ती अगर दिसंबर के बाद निकलती तो उनके प्रमाण पत्र रद्द हो जाते और वह इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाते।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन पदों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। यह परीक्षा 95 अंकों की होगी और पांच अंक सामाजिक आर्थिक आधार पर तय होंगे। बता दें कि इसी आधार पर इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक इस भर्ती को नए साल यानी 2022 के एक से दो माह में पूरा कर लिया जाए।

आयु

आयु क्या होनी चाहिए?

आयु: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से अधिक और 42 साल से कम होनी चाहिए। आवेदन शुल्क: हरियाणा के बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रूपये जमा करना होगा जबकि हरियाणा के सामान्य वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 75 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा SC,BC या EWS वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 35 रूपये और महिला वर्ग की उम्मीदवारों को 18 रूपये जमा करने होंगे।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं और होमपेज पर उपलब्ध 'HSSC TGT Registration' लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख लें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकार के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।