
HTET: हरियाणा में शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
हरियाणा में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी की तरफ से शिक्षक योग्यता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू कर दी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तारीख
HTET से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए 28 से 30 सितंबर तक का समय दिया जाएगा।
बता दें कि 30 सितंबर के बाद ऑनलाइन विवरण में सुधार की अनुमति नहीं होगी और इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड की तरफ से 2 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
इसके बाद परीक्षा का आयोजन 12 और 13 नवंबर को किया जाएगा।
HTET
तीन स्तर के लिए होगा HTET
यह शिक्षक भर्ती तीन स्तर के लिए होगी। हरियाणा में प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती के लिए यह प्रवेश परीक्षा होगी।
PRT को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1-5 तक और जबकि TGT को पास करने वाले कक्षा 6-8 तक को पढ़ाने के पात्र होंगे।
इसके अलावा PGT को पास करने वाले कक्षा 9-12 की कक्षा को पढ़ा सकते हैं।
बता दें कि तीनों श्रेणियों के लिए योग्यता नियम एक जैसे हैं।
योग्यता
किस स्तर के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?
जो उम्मीदवार PRT भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) और डिप्लोमा इन एजूकेशन (DEd) का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
TGT भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में BEd की डिग्री होनी चाहिए।
PGT भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में BEd होना जरूरी है।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
हरियाणा के SC या ST वर्ग के उम्मीदवार को सिर्फ एक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 500 रुपये, दो परीक्षा के लिए 900 रुपये और तीनों परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,200 रुपये देने होंगे।
वहीं अन्य सभी वर्गों और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए एक स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,000 रुपये, दो परीक्षा के लिए 1,800 रुपये और तीनों परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,400 रुपये देने होंगे।
आवेदन
HTET के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट www.haryanatet.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज दिख रही इस भर्ती परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन आईडी प्राप्त करें।
इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
इसके बाद उम्मीदवार HTET आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार HTET के लिए जारी की गई अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जानकारी
HTET आवेदन के दौरान हो समस्या तो यहां करें संपर्क
अगर उम्मीदवार को HTET आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 98102-85068, 97178-94424, 92895-28561, 92895-17562 या फिर ई-मेल आईडी helpdesk.htet2022@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।