
BPSC परीक्षा में एक सीट पर 800 दावेदार, 30 प्रतिशत से अधिक महिला आवेदक
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने का समय समाप्त हो गया है।
साल-दर-साल BPSC की परीक्षा पास करके अधिकारी बनने का जुनून लगातार बढ़ता जा रहा है और इस साल छह लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
BPSC ने इस बार 726 पदों के लिए नियुक्ति का आवेदन मंगाया है। इसका मतलब एक सीट के लिए 800 से अधिक अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
बढ़ोतरी
BPSC में इस बार 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन महिलाओं के
इस बार BPSC को प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6,02,221 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कुल आवेदनों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 1,82,545 है, यानि 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन महिलाओं के हैं।
BPSC 60-62वीं परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी मात्र 17 प्रतिशत थी।
वहीं 63वीं और 64वीं परीक्षा में महिलाओं के फॉर्म भरने का प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 20 और 24 हो गया था।
65वीं और 66वीं परीक्षा के लिए 28 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने आवेदन किए थे।
आवेदन
BPSC में इंजीनियरिंग के छात्र भी ज्यादा कर रहे आवेदन
BPSC में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ट्रेंड बदल रहा है और अब इंजीनियरिंग के छात्र भी इसमें अधिक आवेदन करने लगे हैं। इसकी वजह से संख्या में और बढ़ोतरी हो रही है।
नया पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग छात्रों के अनुकूल माना जाता है। इसके अलावा इंजीनियरिंग के छात्र भूगोल और अन्य विषयों को लेकर भी तैयारी करते हैं।
परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने हिंदुस्तान को बताया कि छात्रों के पास फिलहाल बेहतर मौका है क्योंकि सीटें भी बढ़ गई हैं।
चयन
BPSC में चयन कैसे होगा?
उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम परिणाम में जोड़े नहीं जाएंगे, लेकिन परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है।
आवेदनों की अधिक संख्या के कारण परीक्षा को पास करना उम्मीदवारों के लिए आसान नहीं है।
हालांकि, यदि किसी भी परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न का पूरा ज्ञान हो और उसके अनुसार ही तैयारी की जाए तो परीक्षा में सफल होना आसान हो जाता है।
योग्यता
BPSC में आवेदन के लिए क्या योग्यता चाहिए?
योग्यता: स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदकों की आयु 20-37 वर्ष होनी चाहिए। SC श्रेणी और महिलाओं के लिए 40 वर्ष और ST वर्ग के लिए 42 वर्ष तक की छूट है।
परीक्षा अवधि: BPSC की परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादातर सवाल सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। इसके अलावा भारतीय राजनीति, भूगोल और इतिहास से भी प्रश्न पूछे जाएंगे।
सुधार
उम्मीदवार 29 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन में सुधार
बता दें कि BPSC में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर थी।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदन सुधार करने की तिथि 29 नवंबर, 2021 तक रहेगी।
इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन में सुधार करने की अनुमति नहीं होगी।
आयोग की तरफ से 23 जनवरी, 2022 को प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इस परीक्षा को लेकर 35 जिलों के जिलाधिकारियों को केंद्रों का चयन करने का आग्रह किया गया है।