दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले दयाल सिंह कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस विषय के लिए कितने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकली है?
दयाल सिंह कॉलेज में कुल 18 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी जानकारी नीचे बताई गई है:
बंगाली- 1 पद
बॉटनी- 5 पद
केमिस्ट्री- 2 पद
कॉमर्स- 23 पद
साइंस- 8 पद
इकॉनोमिक्स- 11 पद
ईवीएस- 2 पद
जियोग्राफी- 4 पद
हिंदी- 1 पद
मैथ्स- 17 पद
फिलोसॉफी- 4 पद
फिजिक्स- 18 पद
पॉलिटिकल साइंस- 4 पद
संस्कृत- 4 पद
जूलॉजी- 4 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की हो। इसके साथ ही उसने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) पास किया हो।
इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग या एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज (ARWU) में आने वाले टॉप 500 विश्वविद्यालयों से PhD की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
चयन
चयन प्रकिया क्या होगी?
चयन प्रक्रिया के दौरान MPhil, MTech, LLM, MEd या Phd कर चुके आवेदकों को अधिकतम 25 अंक, JRF या NET के अधिकतम 10 अंक और अवार्ड कैटेगरी के 3 अंक मिलेंगे।
या फिर एकेडिमक स्कोर के आधार पर 84 अंक, रिसर्च पब्लिकेशन के आधार पर 6 अंक, टीचिंग के अनुभव के आधार पर 10 अंक मिलेंगे।
जिन उम्मीदवार के इन मापदंडों के आंकलन के दौरान 50 से कम अंक होंगे, उन्हें इस चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा और वेतन कितना मिलेगा?
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
वेतनमान: असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-7 के तहत 57,700 रुपये प्रति माह के हिसाब से वेतन मिलेगा। इस वेतन के अलावा अन्य भत्ते अलग से दिए जाएंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.colrec.du.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।