
बिहार: 1.70 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कल से, जानिए आवश्यक दिशानिर्देश
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा।
इस परीक्षा के जरिए बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के कुल 1,70,461 पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 8,00,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में करीब 850 केंद्र बनाए गए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 40 केंद्र पटना में है।
आयोग ने परीक्षा को लेकर अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं।
प्रवेश
1 घंटे पहले ही बंद हो जाएगा केंद्र में प्रवेश
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पहली पाली में सुबह 7:30 बजे से और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
यहां बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने और दस्तावेज सत्यापन के बाद प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले से ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बिना अनुमति के परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
एडमिट
एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज होगी। फोटो और एडमिट कार्ड का मिलान किया जाएगा।
ऐसे में एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवारों को दोनों पालियों में एडमिट कार्ड की 1 अतिरिक्त कॉपी लेकर जानी होगी।
इसे परीक्षक को सौंपना अनिवार्य है, इसके अलावा वैध फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना भी जरूरी है।
उम्मीदवार आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं।
नकलविहीन परीक्षा
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
BPSC ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन को विशेष निर्देश दिए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे।
परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वाले और फर्जी प्रश्नपत्र वायरल करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
प्रश्न पत्र सीधे परीक्षा केंद्र भेजा जाएगा और अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी होगी।
इस बार OMR शीट सील करने के लिए विशेष जैकेट तैयार किया गया है।
प्रतिबंधित वस्तुएं
इन वस्तुओं को ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में केवल काले, नीले बॉल पेन के साथ प्रवेश मिलेगा। कोई भी घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षार्थी कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पैन और मार्कर लेकर नहीं जा सकेंगे। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी प्रतिबंधित रहेंगे।
अगर किसी उम्मीदवार के पास ये वस्तुएं मिलती हैं तो उसे कदाचार माना जाएगा। कदाचार की स्थिति में 3 से 5 साल के लिए परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है।