BSF ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों की चयन प्रक्रिया में किया बदलाव, जानिए अब क्या होगा
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब पहले फेज में लिखित परीक्षा की जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के अन्य चरण पहले जैसे रहेंगे। BSF ने चयन प्रक्रिया में हुए बदलाव को लेकर नोटिस जारी किया है। इस बदलाव से हजारों युवा प्रभावित होंगे।
1,248 पदों पर होनी है भर्ती
BSF की ओर से 1,248 कॉन्स्टेबल ट्रैड्समैन पदों पर रिक्तियां भरी जानी है। आवेदन करने के लिए युवाओं को 27 फरवरी से 27 मार्च तक का समय दिया गया था। पहले जारी अधिसूचना के मुताबिक, चयन प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा होनी थी। इसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा होनी थी। तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, और दस्तावेज सत्यापन किया जाना था, लेकिन अब प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
कब होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा?
BSF की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन मई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा। निश्चित तारीख की जानकारी नहीं है। परीक्षा में उम्मीदवारों को दौड़, लंबी/ऊंची कूद जैसे चरणों को पास करना होगा। BSF मई के दूसरे सप्ताह में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसमें परीक्षा की तारीख, रोल नंबर और परीक्षा सेंटर के बारे में बताया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
लिखित परीक्षा कब होगी?
पहले चरण की प्रक्रिया खत्म होने के बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक आवंटित होगा। परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीति, महत्वपूर्ण स्थान और व्यक्ति, इतिहास, करेंट अफेयर्स, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विश्लेषणात्मक योग्यता आदि विषय शामिल हैं।
चयनित होने पर कितना मिलेगा वेतन?
शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग जगह नियुक्ति दी जाएगी। 1,284 ट्रैड्समैन पदों में से 1,220 पद पुरुष और 64 पद महिलाओं के लिए हैं। ट्रैड्समैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अनुसार 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।