Page Loader
UGC NET जून सत्र के लिए आज से करें आवेदन, इतना है पंजीकरण शुल्क
UGC NET जून सत्र के लिए पंजीकरण शुरू

UGC NET जून सत्र के लिए आज से करें आवेदन, इतना है पंजीकरण शुल्क

लेखन राशि
May 10, 2023
10:51 am

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के जून सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 31 मई शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है। UGC प्रमुख एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पंजीकरण को लेकर जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के दिसंबर सत्र के लिए परीक्षा हो चुकी है।

चेयमैन

कब आयोजित होगी परीक्षा?

UGC चेयरमैन ने कहा कि NTA कंप्यूटर आधारित मोड में 83 विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी। NTA साल में 2 बार दिसंबर और जून सत्र के लिए परीक्षा आयोजित करती है। जून सत्र की परीक्षा 13 जून से 22 जून तक होगी। इस बार दिसंबर सत्र की परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च तक हुई थी, इसके परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

UGC NET परीक्षा के लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले या परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। NET JRF के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित है, जबकि सहायक प्रोफेसर पद के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। SC, ST, OBC, दिव्यांग वर्ग और महिला उम्मीदवारों को JRF की आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती है।

पैटर्न

परीक्षा का पैटर्न क्या है?

UGC NET की परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। पेपर 1 में शिक्षण और अनुसंधान योग्यता से संंबंधित 100 अंक के 50 सवाल और पेपर 2 में मुख्य विषय पर आधारित 200 अंक के 100 सवाल होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

UGC NET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर लेटेस्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'UGC NET जून 2023 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 550, SC-ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 275 रुपये का शुल्क देना होगा।