बिहार बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10 के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक यानि कक्षा 10 के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा 10 के नतीजों की घोषणा आज शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग सभागार से की। कक्षा 10 की परीक्षा में इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। जिन छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी, वह BSEB की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करके नतीजे देख सकते हैं।
17 फरवरी से शुरू हुई थीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं
शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 10 की प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होना था, लेकिन परीक्षा के पहले ही दिन मोतिहारी जिले में गणित का पेपर लीक हो गया। इसके बाद बोर्ड ने मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्रों पर गणित की परीक्षा का 24 मार्च को दोबारा आयोजन कराया था।
बोर्ड ने 11 मार्च तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का दिया था समय
बता दें कि BSEB ने कक्षा 10 की उत्तर कुंजी 8 मार्च, 2022 को जारी की थी। इसके बाद छात्रों को बोर्ड की तरफ से जारी की गई उत्तर कुंजी के खिलाफ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 11 मार्च तक का समय दिया गया था। इन आपत्तियों के आधार पर विचार-विमर्श करके बोर्ड ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है।
ऐसे डाउनलोड करें कक्षा 10 के नतीजे
कक्षा 10 के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब BSEB कक्षा 10 के एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन कर दें। इसके बाद आपका कक्षा 10 का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा। छात्र इसे डाउनलोड करके अपनी मार्कशीट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
एक या दो विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा देकर बचाएं साल
BSEB की तरफ से जारी किए गए नियमों के मुताबिक, सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल होता है तो बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए उसे दूसरा मौका देगा। छात्र बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना पूरा साल बचा सकते हैं। बता दें कि बोर्ड की तरफ से जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। जल्द ही इसकी सूचना जारी की जाएगी।
पहले ही जारी हो चुके हैं कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम
BSEB कक्षा 12 की परीक्षा के परिणाम 16 मार्च को जारी कर चुका है। इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 80.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम से संगम राज ने 96.4 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया तो साइंस स्ट्रीम में सौरभ कुमार ने 94.4 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम को अंकित कुमार गुप्ता ने 94.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।