Page Loader
पंजाब: शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित

पंजाब: शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Apr 03, 2022
05:03 pm

क्या है खबर?

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2021-22 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। PSEB को इस परीक्षा के नतीजे जनवरी में घोषित करने थे, लेकिन कुछ कारणों से यह निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सके। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आवेदन संख्या, पासवर्ड और रोल नंबर या जन्म तिथि के माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

PSTET

24 दिसंबर को हुआ था PSTET का आयोजन

बता दें कि PSTET के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से 6 दिसंबर, 2021 तक चली थी और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई थी। इसके बाद 16 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किए गए और 24 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। नोटिफिकेशन में बताया गया था कि इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

नतीजे

PSTET के नतीजे कैसे देखें?

PSTET के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pstet.pseb.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उम्मीदवार को PSTET रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। इसके बाद PSTET रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट की कॉपी निकालकर अपने पास रख लें।

जानकारी

PSTET पास उम्मीदवार पंजाब शिक्षक भर्ती के लिए कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों ने PSTET की मेरिट लिस्ट में जगह बना ली है यानि कि यह परीक्षा पास कर ली है, वह अब पंजाब में सरकारी शिक्षकों के पदों पर निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPTET

UPTET के नतीजे भी जल्द होंगे जारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नतीजों का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। हालांकि नतीजे जारी करने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।