CBSE ने जारी की एडवाइजरी, कहा- परीक्षा से संबंधित अफवाहों पर न करें भरोसा
क्या है खबर?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से एक एडवाइजरी जारी कर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को टर्म-1 परीक्षा के रिजल्ट और टर्म-2 परीक्षा से जुड़ी अफवाहों से बचने के लिए कहा गया है।
CBSE ने पब्लिक एडवाइजरी में कहा है कि उसकी ओर से बोर्ड परीक्षा की तारीखों और पाठ्यक्रम के संबंध में कोई भी सूचना जारी नहीं की है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों को इस तरह की गलत सूचनाओं से बचना चाहिए।
सूचना
गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म- CBSE
CBSE कि ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं।
अधिकारिक नोटिस में बोर्ड ने लिखा, "यह देखा गया है कि कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं, टर्म -2 बोर्ड परीक्षाओं में प्रमुख परीक्षा पैटर्न परिवर्तन के बारे में ब्रेकिंग न्यूज जैसे शब्दों का उपयोग करके गलत जानकारी प्रसारित कर रहे हैं और दर्शकों को भ्रमित कर रहे हैं।"
बदलाव
टर्म-2 बोर्ड परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
CBSE ने यह भी साफ किया कि टर्म-2 बोर्ड परीक्षा 2022 पैटर्न में छोटा या बड़ किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नोटिस में आगे लिखा गया, "छात्रों के हित में यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। टर्म-1 की परीक्षाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं और परीक्षा का प्रारूप इसी सर्कुलर में टर्म-2 का भी जिक्र है।"
जानकारी
CBSE ने की अपील
CBSE ने अपील करते हुए कहा कि बोर्ड से जुडी किसी भी सूचना के लिए वह केवल आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध जानकारी पर विश्वास करें। CBSE ने यह भी कहा कि टर्म-2 परीक्षा और टर्म-1 परिणाम पर कोई भी अपडेट वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
रिजल्ट
CBSE रिजल्ट घोषित होने के बाद कहां देखें?
बता दें कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म-1 के रिजल्ट केवल प्रत्येक विषय में अंकों के रूप में घोषित करेगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद इसे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in या www.cbseresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022' लिंक एक्टिव हो जाएगा।
इस लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि की मदद से लॉगिन करना होगा।
तैयारी
मॉक टेस्ट के जरिए की जा सकती है टर्म-2 परीक्षा की तैयारी
टर्म-1 परीक्षा खत्म होने के बाद अब CBSE 10वीं और 12वीं के छात्रों को टर्म-2 परीक्षा का इंतजार है जो अप्रैल-मई 2022 में आयोजित होगी।
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के साथ लिखित उत्तर भी देने होंगे। परीक्षा की डेटशीट जनवरी 2021 में जारी होने की संभावना है।
इस बीच CBSE ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर सभी विषयों और चैप्टर के हिसाब से मॉक टेस्ट अपलोड कर दिए हैं। छात्र यहां से टर्म-2 परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।