बिहार: NEET और JEE की फ्री कोचिंग के लिए 8 फरवरी तक करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है।
हर साल इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इस साल की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।
ऐसे में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थी तुरंत आवेदन कर लें।
पंजीकरण के लिए केवल 9 दिन का समय शेष है। 8 फरवरी को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
पात्रता
कक्षा 10 के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
बिहार बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन छात्रों का समर्थन करना है, जिन्होंने असाधारण शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया है।
इस कोचिंग में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान में अनुभव प्राप्त और प्रतिष्ठित संकाय की तैनाती होगी, जो विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करेंगे।
परीक्षा
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
इस निशुल्क कोचिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। बोर्ड ने अभी लिखित परीक्षा की तारीख की जानकारी नहीं दी है।
बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिखित परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम जारी करेगा।
बता दें कि कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और दरभंगा में किया जाएगा।
परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद BSEB रोल नंबर, रोल कोड और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
रजिस्टर बटन पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करें। इसके बाद स्टूडेंट लॉगिन टैब पर क्लिक कर लॉगिन करें।
सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें। दस्तावेज सावधानी से अपलोड करें और पत्र सब्मिट करें। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
विद्यार्थी
12वीं के विद्यार्थियों को भी मिलती है निशुल्क कोचिंग की सुविधा
बिहार बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों को भी NEET और JEE की कोचिंग प्रदान करता है। इसके लिए गणित और विज्ञान विषय से 12वी पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
12वीं की परीक्षा में गणित में न्यूनतम 80 अंक और विज्ञान में न्यूनतम 80 अंक और दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में से कम से कम 170 अंक प्राप्त होना जरूरी है।
इस योजना के तहत युवाओं को फ्री कोचिंग और आवास के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।