JEE मेन की आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें चेक
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) के दूसरे सत्र में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन के दूसरे सत्र की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर-की देख सकते हैं। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड्स के अनुसार, NTA परीक्षा के 2 दिन बाद आंसर-की जारी कर देता है, लेकिन इस बार आंसर-की जारी होने में ज्यादा समय लगा।
9.4 लाख परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए परीक्षाओं का आयोजन 6 अप्रैल से शुरू किया गया था। 15 अप्रैल को परीक्षाओं का समापन हुआ था। परीक्षा का आयोजन विदेश के 15 शहरों के साथ देश के लगभग 330 शहरों में किया गया था। JEE मेन के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई थी। इस बार JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए लगभग 9.4 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था।
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए लगेगा इतना शुल्क
अभी JEE मेन की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई है यानि इस पर छात्र आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अगर आपको किसी सवाल का उत्तर गलत लगता है तो उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करते समय आपको अपने उत्तर के समर्थन में सबूत भी जमा करना होगा। प्रत्येक आपत्ति और उत्तर की चुनौती के लिए 200 रूपये का शुल्क देना होगा। छात्रों को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 2 से 3 दिन का मौका दिया जाएगा।
कब जारी होगा परीक्षा परिणाम?
JEE मेन के दूसरे सत्र की आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज होने के बाद NTA आवश्यक परिवर्तनों के साथ फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके कुछ दिनों बाद NTA की ओर से परीक्षा परिणाम और अखिल भारतीय रैंक की घोषणा कर दी जाएगी। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार JEE एडवांस के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। JEE मेन और JEE एडवांस के स्कोर के आधार पर विभिन्न IIT/NIT शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
JEE मेन के दूसरे सत्र के लिए आंसर-की जारी करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आंसर-की डाउनलोड की लिंक पर क्लिक करें। अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें। स्क्रीन पर अपना सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। NTA आंसर-की के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया शीट और OMR शीट भी जारी करेगा। परिणाम से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहें।