JEE मेन पास नहीं कर पाए तो दें इंजीनियरिंग से संबंधित ये प्रवेश परीक्षाएं
भारत में लाखों छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ने का सपना देखते हैं। इस सपने को साकार करने के लिए छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) में भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं। इस साल JEE मेन के दूसरे सत्र में लगभग 9.4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से केवल 2.5 लाख अभ्यर्थियों ही परीक्षा में पास हुए। परीक्षा में असफल छात्र अब दूसरे अवसरों की तलाश में हैं।
असफल छात्रों के लिए खुले हैं कई विकल्प
अगर आप परीक्षा में असफल हो गए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। JEE मेन के अलावा भी कई ऐसी परीक्षाएं है, जिनमें शामिल होकर छात्र विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय संस्थानों के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
BITSAT परीक्षा
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) हर साल पिलानी, गोवा और हैदराबाद में स्थित BITS परिसरों के BE, MSc जैसे कार्यक्रमों के लिए BITSAT नामक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। ये एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, रीजनिंग और गणित/जीव विज्ञान के सवाल पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए आवेदन 22 मई से 12 जून तक किया जा सकता है। दूसरे सत्र की परीक्षा 18 से 22 जून तक आयोजित होगी।
SRMJEEE टेस्ट
SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी दिल्ली, कट्टनकुलथुर, रामापुरम और वाडापलानी में स्थित परिसरों में BTech पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए SRMJEEE आयोजित करता है। ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो 3 चरणों में आयोजित होती है। दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार 2 जून तक और तीसरे चरण के लिए 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 10 और 11 जून को और तीसरे चरण की परीक्षा 22 और 23 जुलाई को होगी।
MET परीक्षा
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन हर साल विभिन्न इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए MET प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा का आयोजन 2 चरणों में होता है। दूसरे चरण के लिए उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा 27 से 28 मई को आयोजित होगी। ये कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा में फिजिक्स, गणित, केमिस्ट्री और अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा कुल 240 अंक की होती है।
VITEEE और COMEDK UGET परीक्षा
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) हर साल अपने BTech कोर्सेज के लिए VITEEE परीक्षा का आयोजन करता है। इस सत्र के लिए परीक्षा संपन्न हो चुकी है। उम्मीदवार अगले साल की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक हर साल COMEDK UGET परीक्षा आयोजित करता है। ये परीक्षा हर साल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। इस सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
NATA परीक्षा
इंजीनियरिंग के अलावा आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कर अपना भविष्य बना सकते हैं। ऐसे छात्र नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) में शामिल हो सकते हैं। ये विभिन्न कॉलेजों में BArch पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई और तीसरे चरण के लिए 27 जून है। ये परीक्षा 3 घंटे की होती है और इसमें 200 अंक के कुल 125 सवाल पूछे जाते हैं।