बैंक ऑफ इंडिया में 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अधिकारी रैंक के 696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी और आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार BOI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
नियमित पदों की संख्या- 594 इकनॉमिस्ट: 2 स्टैटिसटिशियन: 2 रिस्क मैनेजर: 2 क्रेडिट एनालिस्ट: 53 क्रेडिट ऑफिसर: 484 टेक अप्रैजल: 9 IT ऑफिसर-डाटा सेंटर: 42 संविदा पदों की कुल संख्या: 102 मैनेजर (IT): 21 सीनियर मैनेजर (IT): 23 मैनेजर IT (डाटा सेंटर): 6 सीनियर मैनेजर IT (डाटा सेंटर): 6 सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी): 5 सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग): 10 मैनेजर (एंड प्वाइंट सिक्योरिटी): 3 मैनेजर (डाटाबेस सेंटर): 19 मैनेजर (डेटाबेस एक्सपर्ट): 5 मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट): 2 मैनेजर (एप्लिकेशन आर्किटेक्ट): 2
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आवेदन शुल्क: आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा। SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। आयु सीमा: संविदा और नियमित पदों के लिए उम्र सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है। आवेदकों की आयु की गणना 1 दिसंबर, 2021 से की जाएगी। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में तीन वर्ष और SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार BOI की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे करियर सेक्शन में जाएं। इसके बाद पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण कर आवेदन पत्र को भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित ये बातें कर ले नोट
उम्मीदवारों का चयन आवेदकों की संख्या, ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 150 मिनट की होगी और इसमें अंग्रेजी भाषा, प्रोफेशनल नॉलेज, बैंकिंग पर फोकस्ड जनरल अवेयरनेस विषयों से सम्बन्धित कुल 175 प्रश्न होंगे। परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला और तिरुवनंतपुरम में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।