अगस्त में बैंक सहित कई जगहों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया, ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और असम के सचिवालय प्रशासन विभाग में कई अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इन सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग तरह से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही इनके लिए मांगी गई पात्रता भी भिन्न-भिन्न है। अगर आप इन भर्तियों में से किसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां से उसकी अधिक जानकारी पढ़ लें।
बैंक भर्ती के लिए करें आवेदन
बैंक ऑफ इंडिया ने अधिकारी और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए एक अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
AIIMS में इन पदों पर हो रही भर्ती
ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास 31 अगस्त तक का समय है। उम्मीदवारों के पास कमर्शियल वाहन को कम से कम दो साल तक चालने का अनुभव होना चाहिए। साथ ही LMV और HMV कमर्शियल लाइसेंस भी होना चाहिए। इतना ही नहीं उनकी आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार यहां करें आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य संयुक्त सचिव, वित्तीय सलाहकार, सहायक सचिव सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आप 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, MBA डिग्री धारक और CA आदि इसके लिए योग्य हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
जूनियर प्रशासनिक सहायक के पदों पर निकली भर्ती
असम के सचिवालय प्रशासन विभाग ने जूनियर प्रशासनिक सहायक के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इनके लिए इच्छुक हैं तो 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कम से कम 45 प्रतिशत नंबर के साथ ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं। साथ ही उनती आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पास प्रतिशत के साथ-साथ ऊपरी आयु सीमा में भी छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।