
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में ई-रिक्शा चालकों की घोषणा, बोर्ड परीक्षार्थियों को देंगे मुफ्त सेवा
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ई-रिक्शा चालकों ने घोषणा की है कि वे बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त सेवा देंगे और उनसे किराया नहीं वसूलेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTTUC) से संबद्ध रिक्शा चालक संघ ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए पूरी तरह निशुल्क सेवा की घोषणा की। इस पहल में 50 रिक्शा चालक शामिल हुए हैं।
रिक्शा चालक परीक्षार्थियों को उनके आवास से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगे। रिक्शों के पीछे पोस्टर चिपकाए गए हैं।
मदद
14 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
पश्चिम बंगाल में हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी।
INTTUC के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्जल डे, जिला उपाध्यक्ष साधन राय, ब्लॉक-2 अध्यक्ष सुजीत भौमिक, जिला सदस्य प्रदीप मजुमदार ने बैठक कर इसकी पहल की।
एक ई-रिक्शा चालक ने कहा कि कुछ परीक्षा केंद्र घर से 3 किलोमीटर के भीतर हैं, कुछ छात्रों के घर से 10 किलोमीटर दूर हैं। कई लोग परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने को लेकर चिंतित थे।